scorecardresearch
 

Maruti Jimny Launch: मारुति ने लॉन्च की जिम्नी, जबरदस्त ऑफरोडिंग फीचर्स से लैस SUV की कीमत है इतनी

Maruti Suzuki Jimny को कंपनी ने कुल 6 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है, इसकी कीमत मौजूदा Mahindra Thar के एंट्री लेवल रियर व्हील ड्राइव (RWD) वेरिंएट के मुकाबले तकरीबन 2.20 लाख रुपये तक महंगी है.

Advertisement
X
Maruti Suzuki Jimny
Maruti Suzuki Jimny

ऑफरोडिंग व्हीकल के शौकीनों के लिए बड़ी ख़बर है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आखिरकार आज अपनी नई लाइफस्टाइल एसयूवी Maruti Jimny को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. इस SUV को बीते ऑटो एक्सपो में पहली बार देश के सामने पेश किया गया था और उसी वक्त इसकी बुकिंग भी शुरू की गई थी. लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमतों का खुलासा कर दिया है. नई Maruti Jimny की शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपये तय की गई है जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 15.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. 

Advertisement

नई Jimny के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स पहले ही सामने आ चुकी हैं अब बस इंतजार था तो इसकी कीमतों का. Maruti Jimny को लेकर कयास लगाए जा रहे थें कि, कंपनी इसे महिंद्रा थार के मुकाबले कम कीमत में पेश करेगी, लेकिन ये महिंद्रा थार के एंट्री लेवल रियर व्हील ड्राइव (RWD) वेरिंएट के मुकाबले तकरीबन 2.20 लाख रुपये तक महंगी है, जिसकी कीमत 10.54 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं Thar के फोर व्हील ड्राइव (4WD) वेरिएंट की कीमत 13.87 लाख रुपये से शुरू होती है.

Maruti Jimny


Maruti Jimny के वेरिएंट्स और कीमत: 

  • Zeta MT -  12.74 लाख रुपये
  • Zeta AT -  13.94 लाख रुपये
  • Alpha MT -  13.69 लाख रुपये
  • Alpha AT - 14.89 लाख रुपये
  • Alpha MT (Dual Tone) -  13.85 लाख रुपये
  • Alpha AT (Dual Tone) -  15.05 लाख रुपये

इंजन और परफॉर्मेंस: 

Advertisement

इस SUV में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का K-सीरीज नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 103 bhp की दमदार पावर और 134 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

Maruti Jimny

जहां तक माइलेज की बात है, मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ, जिम्नी को ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) द्वारा 16.94 किमी/लीटर का माइलेज देने के लिए प्रमाणित किया गया है. दूसरी ओर, ऑटोमेटिक वेरिएंट को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये मॉडल 16.39 किमी प्रति लीटर पेट्रोल की खपत करेगा. इस एसयूवी में 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. इस लिहाज से ये एसयूवी फुल टैंक में मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट्स में क्रमश: 678 किमी और 656 किमी की दूरी तय कर सकता है.

Maruti Jimny में फोर-व्हील ड्राइव (4X4) ऑल ग्रिप प्रो सिस्टम दिया गया है, कंपनी का दावा है कि ये तकनीक एसयूवी के ऑफरोडिंग क्षमताओं को बेहतर बनाती है. कंपनी का कहना है कि, JIMNY के इंटीरियर को न्यूनतम डिज़ाइन दिया गया है, ताकि ध्यान भटकने से बचा जा सके ताकि ड्राइवर का ध्यान केंद्रित रहे. इसलिए इसके केबिन ब्लैक कलर से सजाया गया जबकि सिल्वर एक्सेंट कुछ जरूरी एक्सपेक्ट को हाइलाइट करते हैं. डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है ताकि ड्राइवर बिना समय गवाएं आवश्यक फीचर्स का इस्तेमाल कर सके. इसमें कंपनी ने आर्कमिज के प्रीमियम सराउंड साउंड सिस्टम को शामिल किया गया है.

Advertisement
Advertisement