scorecardresearch
 

फुल टैंक में 678 किमी! Maruti Jimny खरीदने का बना रहे हैं मन तो जान लीजिए कितना माइलेज देती है SUV

Maruti Jimny को कंपनी अगले महीने बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है. बीते ऑटो एक्सपो में इसे पेश करने के साथ ही इसकी ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी गई थी और अब इसके माइलेज से भी पर्दा उठ गया है.

Advertisement
X
Maruti Suzuki Jimny
Maruti Suzuki Jimny

Maruti Jimny के लॉन्च की तैयारी जोरों से चल रही है. बीते ऑटो एक्सपो में पेश किए जाने के बाद से ही इस एसयूवी का इंतजार हो रहा है. हालांकि कंपनी ने इसकी ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है, जिसको लेकर रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अब तक इस एसयूवी के 30,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग की जा चुकी है. नई Jimny के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स पहले ही सामने आ चुकी हैं अब बस इंतजार है तो इसकी कीमतों का. लेकिन इससे पहले इसके माइलेज फिगर का खुलासा हुआ है, मारुति सुजुकी ने आधिकारिक तौर पर इस एसयूवी के माइलेज की डिटेल्स को शेयर किया है. 

Advertisement

तो यदि आप भी मारुति सुजुकी जिम्नी खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह जानना आपके लिए बेहद ही जरूरी है कि आखिर ये एसयूवी कितना माइलेज देती है. Maruti Suzuki Jimny के फाइव डोर वर्जन (पांच दरवाजों) को पेश किया गया है, ग्लोबल मार्केट में ये एसयूवी पहले से ही थ्री-डोर वर्जन में उपलब्ध थी. में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का K-सीरीज नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 103 bhp की दमदार पावर और 134 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

Maruti Jimny
Maruti Jimny

कितना देती है माइलेज: 

जहां तक माइलेज की बात है, मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ, जिम्नी को ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) द्वारा 16.94 किमी/लीटर का माइलेज देने के लिए प्रमाणित किया गया है. दूसरी ओर, ऑटोमेटिक वेरिएंट को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये मॉडल 16.39 किमी प्रति लीटर पेट्रोल की खपत करेगा. इस एसयूवी में 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. इस लिहाज से ये एसयूवी फुल टैंक में मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट्स में क्रमश: 678 किमी और 656 किमी की दूरी तय कर सकता है. 

Advertisement

Maruti Jimny में फोर-व्हील ड्राइव (4X4) ऑल ग्रिप प्रो सिस्टम दिया गया है, कंपनी का दावा है कि ये तकनीक एसयूवी के ऑफरोडिंग क्षमताओं को बेहतर बनाती है. कंपनी का कहना है कि, JIMNY के इंटीरियर को न्यूनतम डिज़ाइन दिया गया है, ताकि ध्यान भटकने से बचा जा सके ताकि ड्राइवर का ध्यान केंद्रित रहे.
 

Maruti Jimny
Maruti Jimny

इसलिए इसके केबिन ब्लैक कलर से सजाया गया जबकि सिल्वर एक्सेंट कुछ जरूरी एक्सपेक्ट को हाइलाइट करते हैं. डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है ताकि ड्राइवर बिना समय गवाएं आवश्यक फीचर्स का इस्तेमाल कर सके. इसमें कंपनी ने आर्कमिज के प्रीमियम सराउंड साउंड सिस्टम को शामिल किया गया है.

कब लॉन्च होगी ये एसयूवी: 

फिलहाल अभी इस एसयूवी के लॉन्च की तारीख के बारे में कंपनी द्वारा आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे जून महीने में बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है. ये एसयूवी देश के डीलरशिप पर पहले से ही पहुंचना शुरू हो चुकी है ताकि ग्राहक खुद इस एसयूवी को देा सकें और बुकिंग से पहले इसकी बारीकियों को समझ सकें. बाजार में लॉन्च होने के बाद ये एसयूवी मुख्य रूप से Mahindra Thar को टक्कर देगी. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement