scorecardresearch
 

लॉन्च से पहले ग्राहकों के बीच पहुंची Maruti Jimny! इन 9 शहरों दिखाई जा रही है SUV

Maruti Jimny को कंपनी ने बीते ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था और उसी वक्त इस SUV की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी. संभव है कि कंपनी इसे मई महीने में बिक्री के लिए लॉन्च करे.

Advertisement
X
Maruti Jimny को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था.
Maruti Jimny को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था.

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की तरफ से दो प्रमुख एसयूवी गाड़ियों Jimny और Fronx को लॉन्च किया जाना है. यूं तो दोनों एसयूवी को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन ग्राहकों को सबसे ज्यादा इंतज़ार Maruti Jimny का है. मारुति सुजुकी ने लॉन्च से पहले इस एसयूवी को ग्राहकों को करीब से दिखाने का फैसला किया है, इसके लिए कंपनी अपने प्रीमियम NEXA डीलरशिप पर इस एसयूवी को डीलर डिस्प्ले प्रोग्राम के तहत प्रदर्शित करने की योजना बनाई है, जहां पर ग्राहक इस SUV को ठीक ढंग से देख सकेंगे. 

Advertisement

बता दें कि, मारुति सुजुकी ने इस एसयूवी को बीते जनवरी महीने में ग्रेटर नोएडा में आयोजित ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) के दौरान पेश किया था, उसी वक्त इस एसयूवी की बुकिंग भी शुरू की थी. बहुतायत लोग ऐसे हैं जो ऑटो एक्सपो नहीं पहुंच सकें, लेकिन इस एसयूवी के बारे में जानना चाहते हैं. ऐसे में वो अब अपने शहर में ही Maruti Jimny को डीलर डिस्प्ले में देख सकते हैं.

वर्तमान में कंपनी इस एसयूवी को 9 शहरों में प्रदर्शित कर रही है, जिसके लिए एक पूरा शिड्यूल बनाया गया है. ये डिस्प्ले प्रोग्राम आगामी 7 अप्रैल तक चलेगा, जो कि दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, अहमदाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, लुधियाना, रायपुर, भुवनेश्वर और बेंगलुरु जैसे शहरों में चल रहा है। आप नीचे तस्वीर में अपने शहर और डिस्प्ले शिड्यूल को चेक कर सकते हैं: 

Advertisement
Maruti Jimny Showcase Program
Maruti Jimny Showcase Program


मिल रही है जबरदस्त बुकिंग: 

कंपनी ने Maruti Jimny की बुकिंग ऑटो एक्सपो के दौरान ही शुरु कर दी थी. ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसा इस एसयूवी के अब तक 25,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग मिल चुकी है. इसके अलावा इस डीलरशिप डिस्प्ले प्रोग्राम के बाद इसकी बुकिंग में और भी इजाफा होने की उम्मीद है. क्योंकि बहुत से लोग इस एसयूवी को करीब से देखने का इंतज़ार कर रहे थें. 

कैसी है नई Maruti Jimny: 

मारुति सुजुकी जिम्नी का इंतज़ार भारतीय ग्राहकों को लंबे समय से है, अब तक कंपनी इस एसयूवी के थ्री-डोर वर्जन का प्रोडक्शन भारत में कर रही थी जिसे दूसरे देशों में निर्यात किया जा रहा था. अब कंपनी ने इसके फाइव-डोर वर्जन को पेश कर दिया है. इस SUV में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का K-सीरीज नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 103 bhp की दमदार पावर और 134 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके अलावा इसमें फोर-व्हील ड्राइव (4X4) ऑल ग्रिप प्रो सिस्टम दिया गया है, कंपनी का दावा है कि ये तकनीक एसयूवी के ऑफरोडिंग क्षमताओं को बेहतर बनाती है.

Advertisement
Maruti Suzuki Jimny
Maruti Suzuki Jimny

Maruti Jimny में कंपनी एडवांस सेफ़्टी फीचर्स को शामिल कर रही है. इस एसयूवी में 6-एयरबैग, ब्रेक (LSD) लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि, ये एसयूवी हर तरह के रोड कंडिशन और टेरॉन में आसानी से दौड़ने योग्य है.

कब लॉन्च होगी SUV:

हालांकि अभी कंपनी ने इस एसयूवी के लॉन्च की तारीख के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे मई महीने में बिक्री के लिए लॉन्च किया जा सकता है. संभव है कि इस एसयूवी को 12 लाख रुपये की कीमत में पेश किया जाए. बाजार में आने के बाद इस SUV का कोई सीधा प्रतिद्वंदी नज़र नहीं आ रहा है, हालांकि महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से इसकी तुलना जरूर हो रही है लेकिन वो थ्री-डोर वर्जन में उपलब्ध है. 
 

Advertisement
Advertisement