scorecardresearch
 

मारुति सुजुकी ने Alto 800 और Alto K10 का धोनी एडिशन लॉन्च किया

मारुति सुजुकी ने हाल ही में Alto 800 और Alto K10 का लिमिटेड धोनी एडिशन लॉन्च किया है. धोनी की लोकप्रियता को देखते हुए ऑल्टो एमएस धोनी पर बनने वाली बायोपिक का पार्टनर भी बना है.

Advertisement
X
Alto K10
Alto K10

Advertisement

मारुति सुजुकी ने हाल ही में Alto 800 और Alto K10 का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है. Alto Duo का एडिशन एमएस धोनी से प्रेरित है.

दरअसल मारुति सुजुकी एमएस धोनी पर बनने वाली फिल्म 'एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी' से जुड़ी हुई है. हालांकि इन कारों का दाम अभी नहीं बताया गया है लेकिन इस साल अक्टूबर से यह पूरे भारत में मारुति के डीलरशिप में उपलब्ध होगा.

मारुति के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर आरएस कलसी ने कहा, 'धोनी की पॉपुलेरिटी को देखते हुए ही ऑल्टो इस फिल्म से जुड़ा है. ऑल्टो और धोनी दोनों को पूरे भारत में लोग बहुत पसंद करते हैं. ऑल्टो अकेला ऐसा ब्रान्ड है, जो 30 लाख यूनिट बेचता है. एमएस धोनी को उनके लाजवाब लीडरशिप स्टाइल के लिए जाना जाता है. ऑल्टो और धोनी दोनों को अपनी सफलता और पहचान के कारण अपने-अपने क्षेत्र का धुरंधर माना जाता है.'

Advertisement

मारुति सुजुकी की कारें हुई महंगी, सभी मॉडलों की कीमतें 20,000 रुपये बढ़ी

Alto 800 और Alto K10 के स्पोर्टी सीट कवर में 7 नम्बर लिखा हुआ है. इसमें हाई-एंड म्यूजिक सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेन्सर्स भी है. Alto 800 में 47.3bhp 796cc इंजन और Alto k10 में 67bhp99cc है.

Advertisement
Advertisement