देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सोमवार को अपनी लोकप्रिय ऑटोमेटिक कार सेलेरियो का सीएनजी वर्जन बाजार में उतार दिया. इसकी कीमत दिल्ली में 4.68 लाख रुपये रखी गई है.
सेलेरियो ने अपने इस सीएनजी मॉडल को सेलेरियो ग्रीन नाम से मार्केट में लॉन्च किया है. मारुति सुजुकी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) मनोहर भट्ट का कहना है कि हमारा यह नया प्रयास हमारे इस प्रोडक्ट की मार्केट में काफी डिमांड बढ़ाएगा. कंपनी का दावा है कि सेलेरियो ग्रीन 31.79 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देगी.
सेलेरियो का vxi पेट्रोल वर्जन की दिल्ली में करीब 4.06 लाख रुपये कीमत है. भट्ट का कहना है कि सेलेरियो ग्रीन से कंपनी का सीएनजी पोर्टफोलियो मजबूत होगा. सेलेरियो ग्रीन की लॉन्चिंग के साथ अब कंपनी के छह मॉडल सीएनजी वाले हो गए हैं.