देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने बहुद्देशीय वैन एर्टिगा का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है. इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 8.05 लाख रुपये तक है.
कंपनी ने कहा कि भारतीय बाजार में एर्टिगा की डेढ़ लाख कारों की बिक्री का जश्न मनाने के लिए इसका लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया जा रहा है. पेश कर रही है. यह कार जल्द ही पेट्रोल, सीएनजी और डीजल संस्करणों में उपलब्ध होगी.
एर्टिगा के लिमिटेड एडिशन में पेट्रोल इंजन वाले वाहन की कीमत 6.76 लाख रुपये, सीएनजी संस्करण की कीमत 7.34 लाख रुपये और डीजल संस्करण की कीमत 8.05 लाख रुपये होगी.
एर्टिगा के ये मॉडल नए पर्ल ब्लेज ब्लू कलर में उपलब्ध होंगे. कई आकर्षक फीचर्स से लैस इस मॉडल की कारें सुपीरियर व्हाइट और सिल्की सिल्वर मेटलिक रंगों में भी उपलब्ध होगी.