मारुति सुजुकी ने WagonR का एक लिमिटेड एडिशन “Avance” लॉन्च किया है जिसकी कीमत 4.30 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) रखी गई है. इस कार की बिक्री सिर्फ 3 महीने तक होगी.
WagonR के लिमिटेड एडिशन में कार का बॉडी ग्राफिक्स नया होगा. साथ ही कुछ और नए फीचर्स दिए गए हैं जैसे कीलेस एंट्री के साथ सेंट्रल लॉकिंग, सिक्योरिटी अलार्म, ड्यूल टोन डैशबोर्ड, ब्लूटूथ के साथ डबल डिन स्टीरियो, प्रीमियम सीट फैब्रिक के साथ रियर पॉवर विंडो. नई WagonR के रियर स्पॉयलर में भी बदलाव किया गया है.
इस कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं है. यह कार पहले की तरह ही 3 सिलिंडर के 998cc इंजन में उपलब्ध है. मारुति के मार्केटिंग हेड विनय पंत ने इस कार के लॉन्च के दौरान कहा कि फेस्टिव सीजन के मौके पर हमें इस कार को लॉन्च करने में काफी खुशी हो रही है.
इस कार को खास रूप से फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है. इस कार के नए फीचर्स WagonR को और भी स्मार्ट बनाते हैं.