scorecardresearch
 

मारुति सुजुकी ने लॉन्च किया स्पोर्टी Swift Glory लिमिटेड एडिशन

मारुति सुजुकी ने SWIFT हैचबैक का लिमिटेड एडिशन Swift Glory लॉन्च किया है. इस स्पोर्टी कार को लेकर कंपनी पिछले कुछ दिनों से लगातार ट्वीट कर रही थी.

Advertisement
X
Swift Glory
Swift Glory

मारुति सुजुकी ने SWIFT हैचबैक का लिमिटेड एडिशन Swift Glory लॉन्च किया है. इस स्पोर्टी कार को लेकर कंपनी पिछले कुछ दिनों से लगातार ट्वीट कर रही थी.

स्पोर्टी स्पॉयलर्स
Glory Edition को स्पोर्टी लुक देने के लिए फ्रंट और रियर अंडरबॉडी स्पॉयलर लगाया गया है.


रेसिंग ग्राफिक्स
इस कार में दो कलर का रेसिंग फ्लैग का ग्राफिक दिया गया है. साथ ही इसका रूफ भी ड्यूल टोन्ड है.


इंटीरियर
कंपनी का दावा है कि इस कार में साधारण Swift वैरिएंट के मुकाबले 11 नए फीचर दिए गए हैं. इस कार के इंटीरियर को भी स्पोर्ट्स कार की तरह ही डिजाइन किया गया है. नए सीट ग्राफिक्स और मैट लगाए गए हैं.


रिवर्स पार्किंग सेंसर
इस कार में कैमरे के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर लगा है जो पार्किंग को आसान बनाएगा.

टच स्क्रीन इंटरटेनमेंट
मनोरंजन के लिए इस कार में टच स्क्रीन एंटरटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.

कीमत
Swift Glory Edition के Vxi वैरिएंट  की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 5.28 लाख रुपये होगी जबकि Vdi वैरिएंट के लिए आपको 6.20 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) देने होंगे.

Advertisement
Advertisement