scorecardresearch
 

मारुति सुजुकी 2016-17 में लॉन्च कर सकती है Next Gen Swift Dzire

मारुति सुजुकी नेक्स्ट जेनरेशन स्विफ्ट डिजायर को वित्तीय वर्ष 2016-17 में लॉन्च कर सकती है. खबरों के मुताबिक नए वर्जन को लाने के पीछे इसका मकसद बाजार में इस सेग्मेंट की बढ़ती हुई कारों की डिमांड है. 

Advertisement
X
अगले साल तक लॉन्च हो सकती है नई स्विफ्ट डिजायर
अगले साल तक लॉन्च हो सकती है नई स्विफ्ट डिजायर

Advertisement

मारुति सुजुकी अगले साल तक मिड बजट रेंज की अपनी सबसे चहेती कार Swift Dzire का नेक्स्ट जेनरेशन लॉन्च कर सकती है. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक कंपनी पहले इस फिस्कल इयर 2017-18 में लॉन्च करने वाली थी पर अब करीब एक साल पहले यानी 2016-17 के बीच लॉन्च किया जाएगा.

खबर के मुताबिक कंपनी टैक्सी के लिए Dzire Tour का पेट्रोल मॉडल भी लॉन्च करेगी. हालांकि दिल्ली में पेट्रोल मॉडल्स को अब सीएनजी मोड में लाने का दबाव है. इसके अलावा कंपनी नए मॉडल में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी लाने की तैयारी में है. 'लाइव मिंट' के मुताबिक, बाजार में इस सेग्मेंट की कारों की बढ़ती मौजूदगी और डिमांड की वजह से कंपनी ने यह फैसला किया है.

गौरतलब है कि अगले कुछ महीनों में महिंद्रा की KUV 100, Tata Zica और Volkswagen Polo GT लॉन्च होने वाली हैं और इस वजह से इस सेग्मेंट में यह प्रतियोगिता और भी बढ़ गई है.

Advertisement

स्विफ्ट प्लैटफॉर्म पर बनी Maruti Suzuki Swift Dzire भारत में Alto के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी कार है. हाल ही में कंपनी ने प्रीमियम हैचबैक बलेनो लॉन्च की है. फिलहाल इस कार को बाजार में लोग पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement