देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने लगभग 70 हजार डीजल कारों को एक तकनीकी गड़बड़ी के कारण वापस बुलाने का फैसला किया है. ये कारें हैं स्विफ्ट, स्विफ्ट डिजायर और रिट्ज.
बताया जाता है कि इन कारों का उत्पादन 8 मार्च, 2010 से 11 अगस्त 2013 के बीच हुआ है. इन कारों में वायरिंग हार्नेस फिटमेंट की समस्या है. कंपनी इस गड़बडी़ को बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज लिए दूर करेगी. कंपनी के कार डीलर ग्राहकों से खुद संपर्क करेंगे. कंपनी के डीलरों के वर्कशॉप में इनकी फ्री रिपेयरिंग होगी.
इन कारों में सबसे ज्यादा यानी 55,938 कारें स्विफ्ट डीजायर, 12,486 स्विफ्ट और 1,131 रिट्ज हैं. इनके अलावा कोई और कार इस खराबी का शिकार नहीं है. जिन कारों को एक्सपोर्ट किया गया है, उनमें भी यह खराबी नहीं है.