scorecardresearch
 

Suzuki रोड सेफ्टी इंडेक्स: दिल्ली की सड़कें सबसे बेस्ट और बेंगलुरु की सबसे सुरक्षित

Maruti Suzuki इंडिया ने सड़क सुरक्षा इंडेक्स जारी किया जानें कौन-कौन रहा विजेता.

Advertisement
X
Representational image
Representational image

Advertisement

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki इंडिया ने सड़क सुरक्षा इंडेक्स जारी किया. इसमें राष्ट्रीय राजधानी और मुंबई सहित आठ शहरों को शामिल किया गया है.

इसमें पैदल चलने वाले लोगों के अधिकारों की दृष्टि से मुंबई को पहला स्थान दिया गया है. कनेक्टिविटी, सड़कों की क्वालिटी और सड़क ढांचे में दिल्ली सबसे आगे हैं. इंडेक्स के अनुसार सड़क सुरक्षा के मामले में बेंगलुरु शीर्ष पर है, जबकि सड़कों पर साफ सफाई के मामले में अहमदाबाद सबसे आगे है.

5000 रुपये में TATA Tigor की प्री-बुकिंग शुरू

इस इंडेक्स में नागरिकों के विचारों और जमीनी स्तर पर सर्वेक्षण के आधार पर कई श्रेणियां बनाई गईं थीं.

इस इंडेक्स में देश के विभिन्न शहरों को सुरक्षा के मानदंडों मसलन सड़क पर रोशनी, रखरखाव और ढांचे के आधार पर रेटिंग दी गई है. विजेता शहरों के नाम केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने घोषित किए.

Advertisement

ये है ब्लूटूथ, म्यूजिक प्लेयर और GPS से लैस स्मार्ट हेलमेट  

इस इंडेक्स में पुणे, कोलकाता और हैदराबाद को भी शामिल किया गया था.

Advertisement
Advertisement