scorecardresearch
 

मलेशिया में 7 जून को सामने आएगी मारुति सुजुकी की S-Cross

मारुति सुजुकी की नई कार एस-क्रॉस की पहली झलक मलेशिया में 7 जून को सामने आएगी. कंपनी इसे आईफा अवॉर्ड में सबके सामने पेश करेगी. इस मौके पर कई बॉलीवुड सितारे भी मौजूद होंगे.

Advertisement
X
मारुति सुजुकी की एस क्रॉस
मारुति सुजुकी की एस क्रॉस

मारुति सुजुकी की नई कार एस-क्रॉस की पहली झलक मलेशिया में 7 जून को सामने आएगी. कंपनी इसे आईफा अवॉर्ड में सबके सामने पेश करेगी. इस मौके पर कई बॉलीवुड सितारे भी मौजूद होंगे.

Advertisement

एस-क्रॉस के साथ मारुति सुजुकी कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर सेगमेंट में आ जाएगी. अब तक इसमें मारुति सुजुकी का कोई भी मॉडल नहीं था. एस-क्रॉस को एसएक्स4 हैचबैक की तर्ज पर बनाया गया है. बताया जा रहा है कि इसका कैबिन स्व‍िफ्ट की तरह ही होगा और इसका डैशबोर्ड ड्यूल टोन होगा.

एस-क्रॉस में 1.3 लीटर मल्टीजेट मल्टीजेट डीजल इंजन लगाया गया है, जो 92 बीएचपी की पावर देगा. वहीं, पेट्रोल कार में 1.4 लीटर इंजन दिया गया है.

Advertisement
Advertisement