अगर आप मारुति सुजुकी के एस-क्रॉस मॉडल में पेट्रोल वर्जन का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, मारुति सुजुकी ने अपने एस-क्रॉस मॉडल के पेट्रोल वर्जन के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. कार बुक करने के लिए कस्टमर को 11,000 रुपये का बुकिंग अमाउंट देना होगा.
आपको बता दें कि मारुति ने S-cross पेट्रोल को इसी साल ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. तब से इसकी लॉन्चिंग का इंतजार हो रहा है. कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से लॉन्चिंग में देरी हुई है. अब कंपनी 5 अगस्त को लॉन्च करेगी.
स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी
मारुति ने एक बयान जारी कर बताया कि यह मॉडल 1.5 लीटर के बीएस-6 पेट्रोल पावरट्रेन इंजन के साथ उपलब्ध होगा. इसमें स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी लगी होगी. कंपनी एस-क्रॉस की बिक्री अपने नेक्सा नेटवर्क के जरिये करती है. पहले यह मॉडल सिर्फ डीजल इंजन विकल्प में आता था. जिस समय यह मॉडल पेश किया गया था, इसमें फिएट का 1.6 लीटर का इंजन लगा था. बाद में इसमें 1.3 लीटर के पावरट्रेन इंजन का इस्तेमाल होने लगा.
ये पढ़ें—7-सीटर WagonR की दिखी झलक, लॉन्च करने की तैयारी में मारुति?
मारुति के कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘नेक्सा के पोर्टफोलियो में एस-क्रॉस का विशेष स्थान है. यह नेक्सा का प्रमुख उत्पाद है. अब तक इसके ग्राहकों की संख्या 1.25 लाख है.’’
Ignis के नए मॉडल में बदलाव
इसके अलावा मारुति सुजुकी ने अपनी चर्चित कार Ignis के नए मॉडल में कुछ कॉस्मेटिक से जु़ड़े बदलाव किए हैं. मारुति की इस कार में अब आपको स्मार्टप्ले इंफोटेंनमेंट सिस्टम मिल रहा है. कंपनी का कहना है कि 16 मई 2020 तक कंपनी ने इस कार के लिए 50 हजार से ज्यादा बुकिंग रिसीव की थी.