scorecardresearch
 

बचत के साथ कमाई भी! Maruti ने लॉन्च किया नया CNG मिनी-ट्रक, कीमत 5.30 लाख रुपये

Maruti Suzuki ने अपने मशहूर मिनी-ट्रक सुपरकैरी को पेट्रोल इंजन के साथ CNG वेरिएंट में भी लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि, इसका पेट्रोल वेरिएंट 740 किलोग्राम और सीएनजी वेरिएंट अधिकतम 625 किलोग्राम तक का पेलोड कैपेसिटी के साथ आता है.

Advertisement
X
Maruti Suzuki Super Carry
Maruti Suzuki Super Carry

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने आज अपने अपग्रेडेड कमर्शियल व्हीकल सुपर कैरी मिनी ट्रक को लॉन्च किया है. यह मिनी ट्रक पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है, साथ ही मारुति सुजुकी ने इंजन इमोबिलाइजर सिस्टम के साथ मिनी ट्रक की की सेफ्टी को भी बेहतर किया है. मारुति सुपर कैरी मिनी ट्रक की शुरुआती कीमत 5.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

Advertisement

Maruti Super Carry में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का एडवांस के-सीरीज डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 79.59bhp की पावर और 104.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. नए इंजन को एडवांस फाइव-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, जो बेहतर ग्रेडेबिलिटी प्रदान करता है जिससे ग्राहकों को पहले की तुलना में अधिक बेहतर ग्रेडिएंट ड्राइव का अनुभव मिलता है.

नई सुपर कैरी को पेश करते हुए, शशांक श्रीवास्तव, सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, मार्केटिंग एंड सेल्स, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, ने कहा, "मारुति सुजुकी हमेशा ऐसे उत्पादों को पेश करने में भरोसा रखती है, जो ग्राहकों की अपेक्षाओं से कहीं अधिक हों. भारतीय मिनी-ट्रक ग्राहकों की जरूरतों के लिए निर्मित सुपर कैरी को कमर्शियल व्हीकल सेग्मेंट में लोगों ने काफी पसंद किया है. 2016 में लॉन्च होने के बाद से इसकी 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है."

Advertisement

नई मारुति सुपरकैरी के वेरिएंट्स और कीमतें: 

वेरिएंट  कीमत (एक्स-शोरूम)
पेट्रोल डेक 5,30,500 रुपये
पेट्रोल कैब चेचिस 5,15,500 रुपये
सीएनजी डेक  6,30,500 रुपये
सीएनजी कैब चेचिस 6,15,500 रुपये
Maruti Suzuki Super Carry
Maruti Suzuki Super Carry

नई सुपर कैरी के लॉन्च के साथ, मारुति सुजुकी ने एक नया सीएनजी कैब चेसिस वेरिएंट भी पेश किया है. ये मिनी ट्रक सीएनजी डेक, गैसोलाइन डेक और गैसोलाइन कैब चेसिस वेरिएंट में उपलब्ध है. कंपनी का दावा है कि, नई सुपर कैरी एक भरोसेमंद मिनी ट्रक है, जो फ्रंट डिस्क ब्रेक्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमाइंडर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ एक नए इंजन इमोबिलाइजर सिस्टम से लैस है. इसका कार जैसा स्मूथ गियर शिफ्ट और बेहतर राइड कम्फर्ट इसे और भी बेहतर बनाता है. 

इस मिनी ट्रक में यात्रा के बीच में ब्रेक के दौरान बेहतर आराम के लिए फ्लैट सीट दिया गया है. इसके अलावा, सुपर कैरी एस-सीएनजी वेरिएंट 5 लीटर इमरजेंसी पेट्रोल टैंक के साथ आता है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 740 किलोग्राम और सीएनजी वेरिएंट अधिकतम 625 किलोग्राम तक का पेलोड कैपेसिटी के साथ आता है. नई सुपरकैरी देश के 270 से ज्यादा शहरों में फैले मारुति सुजुकी के 370 से अधिक कमर्शियल आउटलेट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. 
 

Advertisement
Advertisement