भारतीय कार मेकर मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक ऑल्टो के सभी वैरिएंट के लिए ऑप्शनल एयरबैग देने का ऐलान किया है. इसके तहत Alto 800 और Alto K10 के वैरिएंट में ड्राइवर एयरबैग का ऑप्शन दिया जाएगा.
ड्राइवर एयरबैग वाली Alto K10 की कीमत 3.45 लाख से लेकर 4.08 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) होगी, जबकि ड्राइवर एयरबैग के साथ Alto 800 को 2.62 लाख से 3.78 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) में बेचा जाएगा.मारुति सुजुकी इंडिया मार्केटिंग के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर आर. एस. कालसी ने कहा कि Alto के बेस वैरिएंट सहित दूसरे वैरिएंट में ड्राइवर एयरबैग का ऑप्शन दिया जाएगा. इससे भारत में ज्यादार कार कस्टमर्स आश्वस्त होंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इसके सेफ्टी फीचर्स में भी बढ़ोतरी की गई है.
मारुति सुजुकी ने इससे पहले Ertiga, DZire, Celerio, WagonR और Baleno जैसी कारों के सभी वैरिएंट्स में भी सुरक्षा के लिए ड्यूल एयरबैग के साथ ईबीडी और एबीएस की सुविधा दी है.
गौरतलब है कि अमेरिका सहित ज्यादातर देशों में बिना एयरबैग की कार बेचने पर पाबंदी है. इसके उलट भारत में ज्यादातर कार बिना एयरबैग के ही बेची जाती हैं.