scorecardresearch
 

मारुति सुजुकी सॉफ्टवेयर अपग्रेड और फ्यूल फिल्टर्स की मरम्मत के लिए मंगाएगी ये कार्स

पहले S-Cross और अब बलेनो और स्विफ्ट डिजायर. मारुति सुजुकी ने अब कुछ खामियों को ठीक करने के लिए बलेनो और स्विफ्ट डिजायर वापस मंगाया जाएगा.

Advertisement
X
Baleno
Baleno

Advertisement

देश की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने स्विफ्ट डिजायर और बलेनो को वापस मंगाने का ऐलान किया है. आपको बता दें कि एयरबैग कंट्रोलर सॉफ्टवेयर और फ्यूल फिल्टर में मरम्मत के लिए कंपनी ने ये फैसला किया है.

कंपनी ने इसके तहत 75,419 बलेनो को एयरबैग सॉफ्टवेयर को फिक्स करने के लिए वापस मंगाया है. इसके अलावा टॉप सेलिंग कार स्विफ्ट डिजायर के 1,961 युनिट्स मंगाए जाएंगे. कंपनी इनकी जांच करेगी और खराब फ्यूल फिल्टर्स को बदलेगी.

गौरतलब है कि 3 अगस्त 2015 से 17 मई 2016 तक बनी बलेनो के पेट्रोल और डिजल वैरिएंट्स को सॉफ्टवेयर कंट्रोलर अपग्रेड करने के लिए वापस मंगाया जाएगा.

स्विफ्ट डिजायर की सिर्फ AGS वैरिएंट्स को ही फ्यूल फिल्टर्स में जांच और रिप्लेसमेंट के लिए वापस मंगाया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी की वेबसाइट देख सकते हैं जहां आपको एक फॉर्म फिल करना होगा.

Advertisement

मारुति सुजुकी डीलर्स 31 मई से इन कारों के ऑनर को इसे लाने के लिए कहेंगे. कंपनी के मुताबिक इसके लिए पैसे नहीं लिए जाएंगे.

S-Cross के लिए भी सर्विस कैंपेन
आपको बता दें कि हाल ही में मारुति सुजुकि ने S-Cross कार के लिए सर्विस कैंपेन चलाने का ऐलान किया है. इसके तहत 20,427 कारों में ब्रेक के कुछ पार्ट्स बदले जाएंगे. इनमें अप्रैल 2015 से 12 फरवरी 2016 के बीच बनी कार शामिल होंगी.

लगभग 49 हजार EcoSport भी मंगाई गई है
फोर्ड इंडिया ने भी हाल ही में 48,700 कॉम्पैक्ट एसयूवी EcoSport में फ्यूल और ब्रेक की जांच करने के लिए इन्हें वापस मंगाने का ऐलान किया है. कंपनी के मुताबिक ऐसा सेफ्टी के लिए किया जा रहा है ताकि खामियों को ठीक करके संभावित खतरों से बचा जा सके.

Advertisement
Advertisement