देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी 2015 में धमाकेदार शुरुआत करने की तैयारी कर रही है. मार्केट में बढ़ते कॉम्पीटिशन को देखते हुए मारुति कई नई कार लॉन्च करने जा रही है.
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के रिपोर्ट के अनुसार मारुति सुजुकी अपना मार्केट शेयर और बढ़ाने के लिए कम से कम चार नई कारे लॉन्च करने जा रही है. इनमें एसयूपी- एस क्रॉस, सेलेरियो का डीजल वर्जन शामिल हैं. इसके अलावा मारुति पहली बार कमर्शल व्हीकल बाजार में उतारने की भी तैयारी में जुटी है और 2015 में मिनी ट्रक लॉन्च करेगी.
बिना क्लच-गियर की कारों के निर्माण में सफलता पाने के बाद मारुति अब अपने पुराने मॉडल- डिजायर, अर्टिगा और वैगन आर को भी गियर मुक्त करने जा रही है. इनके नए मॉडल अगले साल कंपनी मार्केट में उतारेगी.