स्वदेशी कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी फरवरी के दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 के दौरान 7 सीटर WagonR पेश कर सकती है. 1993 में लॉन्च हुई यह कार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है.
खबरों के मुताबिक इस कार के नए वैरिएंट में काफी बदलाव देखने को मिलेगा. इसे कंपनी YJC कोडनेम के तहत बना रही थी जिसे फरवरी में पेश किए जाने की उम्मीद है. नया वैरिएंट पहले वैरिएंट के मुकाबले 101mm हो सकता है जबकि व्हीलबेस और व्हील के साइज में किसी बदलाव की खबर नहीं है.
गौरतलब है कि छोटे साइज की होने के बावजूद इस कार में काफी स्पेस दिया गया है जो ड्राइवर और पैसेंजर के लिए काफी आरामदायक है. इस कार को लोगों ने खूब पसंद किया है.
हाल ही में कंपनी इसका लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है
WagonR के लिमिटेड एडिशन में कार का बॉडी ग्राफिक्स नया दिया गया है. साथ ही कुछ और नए फीचर्स दिए गए हैं जैसे कीलेस एंट्री के साथ सेंट्रल लॉकिंग, सिक्योरिटी अलार्म, ड्यूल टोन डैशबोर्ड, ब्लूटूथ के साथ डबल डिन स्टीरियो, प्रीमियम सीट फैब्रिक के साथ रियर पॉवर विंडो. नई WagonR के रियर स्पॉयलर में भी बदलाव किया गया है.
इस कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं है. यह कार पहले की तरह ही 3 सिलिंडर के 998cc इंजन में उपलब्ध है.