scorecardresearch
 

दिल्ली हो या लखनऊ...! सेकेंड-हैंड बाजार में इस कार का जलवा! जमकर बिक रही हैं इस ब्रांड की गाड़ियां

एक ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि, Maruti Suzuki की कारों को यूज्ड कार बाजार में सबसे ज्यादा पंसद किया जा रहा है. वहीं सेकेंड हैंड कार खरीदारी में उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ शहर सबसे आगे हैं. इसके अलावा सफेद रंग की कारों को सबसे ज्यादा लोगों से खरीदा है.

Advertisement
X
Maruti Suzuki Swift
Maruti Suzuki Swift

एक कार का सपना तकरीबन हर किसी का होता है, हर कोई चाहता है कि वो अपने ड्रीम कार में ट्रैवेल करे. लेकिन नई कारों की कीमत दिन-प्रतिदिन उंची होती जा रही है. इसके अलावा टाइट बज़ट के चलते भी लोग नई कार नहीं खरीद पाते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि कारों की बिक्री कम हुई है. नई कारों के साथ-साथ देश में यूज्ड कार (Used Cars) बिजनेस यानी कि सेंकेड-हैंड कार बाजार भी लगातार बढ़ रहा है. पुरानी कार खरीदने के लिए लोगों को कोई खासी परेशानी नहीं हो रही है, बल्कि ऑनलाइन पोर्टल्स और मोबाइल ऐप ने इस प्रक्रिया को और भी आसान कर दिया है. 

Advertisement

पुरानी कारों को खरीदने और बेचने के लिए ऑनलाइन मार्केटप्लेस और डिजिटल प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता ने पूरी प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने में योगदान दिया है. CARS24 की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय ग्राहक अपने पसंद की सेकेंड-हैंड कार चुनने के लिए ऑनलाइन केवल 3 घंटे खर्च कर रहे हैं. यानी कि महज 3 घंटे में ही वो इस नतीजे पर पहुंच जाते हैं कि आखिर कौन सी कार उनके लिए मुफीद रहेगी. इस रिपोर्ट में कई और दिलचस्प खुलासे हुए हैं, जो कि एक सेकेंड हैंड कार खरीदार के लिए जानना बेहद जरूरी है.

इस ब्रांड की जबरदस्त डिमांड: 

इस रिपोर्ट के अनुसार सेकेंड हैंड कार बाजार में भी मारुति सुजुकी का ही जलवा है. मारुति की कारों को लोगों ने कार्स24 के प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा सर्च किया है. इस रिपोर्ट में बताया गया कि मारुति स्विफ्ट हैचबैक और बलेनो Q1 2023 में बेची गई सबसे लोकप्रिय मारुति कारें रही हैं. Q1 में इस प्लेटफॉर्म पर खरीदी गई कुल कारों में से 40% मारुति की गाड़ियां थीं. मारुति सुजुकी के बाद हुंडई, होंडा और रेनॉल्ट की कारों को लोग तरजीह दे रहे हैं. 

Advertisement

इन शहरों में हो रही है जमकर खरीदारी: 

2023 की पहली तिमाही में देश भर में पुरानी कारों की मांग में वृद्धि देखी गई है. रिपोर्ट में जनवरी-मार्च, 2023 में पिछली समान अवधि की तुलना में बिक्री में 100% की भारी वृद्धि दर्ज की गई है. इस रिपोर्ट के अनुसार मारुति सुजुकी की कारों को खूब पसंद किया जा रहा है और अधिकांश खरीदार लखनऊ, पटना, कोच्चि, सूरत और चंडीगढ़ से थें. मेट्रो शहरों में, पहली तिमाही में नई दिल्ली में सबसे ज्यादा कारें खरीदी गईं, इसके बाद बैंगलोर, मुंबई, हैदराबाद और गुरुग्राम में लोगों ने सेकेंड हैंड कारों को खरीदा. 

Maruti Suzuki Swift
Maruti Suzuki Swift

इन कारों की भारी मांग: 

यूज्ड कार बाजार में मारुति सुजुकी स्विफ्ट और ग्रैंड i10 लखनऊ और पटना में सबसे ज्यादा बेचे जाने वाले मॉडल रहे हैं. यानी कि, इन दोनों हैचबैक को लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं. सूत्रों के हवाले से यह भी बताया गया है कि, 2022 में बेची गई 42% कारें सफेद थीं, और प्री-ओन्ड कार खरीदते समय सफेद कारें भारतीयों की पहली पसंद बनी हुई हैं. इसके अलावा भारत में खरीदी गई सबसे सस्ती कार बैंगलोर में 1,25,000 रुपये में मारुति सुजुकी 800 और दिल्ली में 1,32,000 रुपये में मारुति सुजुकी ऑल्टो रही है. 

Advertisement

लोगों ने बेच दी 1250 करोड़ रुपये की कारें: 

इस रिपोर्ट में एक और खुलासा हुआ है. इसके अनुसार 2023 के केवल 90 दिनों में, भारतीयों ने कार्स24 प्लेटफॉर्म पर 1250 करोड़ रुपये से अधिक की कारों बेची हैं. यानी कि लोग ऑनलाइन पोर्टल पर न केवल सेकेंड-हैंड वाहनों को खरीद रहे हैं बल्कि अपने पुराने वाहनों को तेजी से बेच भी रहे हैं. यह आंकड़ा भारतीय उपभोक्ताओं द्वारा वाहनों को खरीदने और बेचने के रूझान को साफ तौर पर दर्शाता है. 
 

Advertisement
Advertisement