दिल्ली में इन दिनों चल रहे ऑटो एक्सपो में तमाम बड़ी गाड़ियां लॉन्च की जा रही हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने प्रीमियम हैचबैक बलेनो के नए कॉन्सेप्ट को पेश किया है. भारत में यह इस साल के फेस्टिव सीजन तक लॉन्च होगी.
Maruti Suzuki Baleno RS में 1.0-लीटर बूस्टरजेट डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन लगा होगा. फिलहाल इस कार की बिक्री अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही है, और भारत में यह साल के अंत तक अल्फा वैरिएंट के साथ बिकने लगेगी.
Maruti Suzuki Baleno RS का पावरफुल इंजन 112 बीएचपी की ताकत और 175Nm का टॉर्क देगा. लॉन्च होने के बाद बाजार में Maruti Suzuki Baleno RS का मुकाबला Fiat Abarth Punto, Ford Figo 1.5 और Volkswagen Polo GT से होगा.
कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची आयुकावा ने इसे पेश करते हुए बताया कि बलेनो आर एस भारत के लिए हमारी नई पेशकश है जो मारुति सुजुकी की थर्ड जेनरेशन के ग्राहकों को आकर्षित करेगी. इस कार को कंपनी के खास शोरूम नेक्सा जरिए बेचा जाएगा.
Maruti Suzuki Baleno RS को बोल्ड और एग्रेसिव डिजाइन में तैयार किया गया है. इंटीरियर के लिहाज से इस में काफी सुधार किया गया है. हालांकि इसका बेसिक लुक बलेनो जैसा ही है.
काले रंग के इंटीरियर, मिनिमल क्रोम इंसर्ट, फ्रंट स्पोर्ट्स सीट की वजह से कार स्पोर्टी और प्रीमियम लुक दे रही है. इसके अलावा यह गाड़ी पुरानी के मुकाबले काफी हल्की है. हालांकि कंपनी की तरफ से इसकी कीमत की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन ऐसी उम्मीद है कि यह 7-9 लाख रुपये में बिकेगी.