scorecardresearch
 

मारुति सुजुकी ने पेश किया कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza

ऑटो एक्सपो 2016 का आगाज हो चुका है और मारुति सुजुकि ने कई खास फीचर्स से लैस अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezz पेश किया है.

Advertisement
X
Maruti Suzuki Vitara Brezza
Maruti Suzuki Vitara Brezza

Advertisement

भारत की सबसे बड़ी कार मेकर मारुति सुजुकी ने बुधवार को अपनी मच अवेटेड कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza पेश किया है. इस कार की बिक्री मार्च से शुरू होने की उम्मीद है.

कंपनी के सीओओ और प्रेसिडेंट तोशिहिरो सुजुकी ने इस मौके पर कहा कि हमें इस कार को पेश करते हुए गर्व हो रहा है. यह व्हीकल बिल्कुल नए और यूनीक प्रोसेस के तहत डिजाइन की गई है. इसे डेवलप करते वक्त देश के कस्टमर्स के टेस्ट और वैल्यू को ध्यान में रखा है.

फिलहाल सिर्फ डीजल इंजन के साथ मिलेगी यह कार
इस 5-स्पीड ट्रांसमिशन वाली एसयूवी में 300DDiS इंजल लगा है और इसे फिलहाल 1.3 लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा. बाजार में इसके छह वैरिएंट- LDi,LDi (O),VDi(O),ZDi और ZDi+ मिलेंगे. कंपनी के मुताबिक वो इसके पेट्रोल वैरिएंट पर भी काम कर रही है.

Advertisement

इस एसयूवी में ड्राइवर एयरबैग दिया जाएगा जबकि पैसेंजर एयरबैग और एबीएस को ऑप्शनल रखा गया है. कस्टमर्स चाहें तो पैसेंजर एयरबैग के साथ भी इसे ले सकते हैं.

खास फीचर्स
इस कार में एप्पल कार प्ले के साथ स्मार्ट प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा इसमें मैपकेयर के साथ इन्बिल्ट नेविगेशन, कीलेस एंट्री, रिवर्स पार्किंग कैमरा, पुश बटन स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, कूल्ड अपर ग्लोवबॉक्स और स्लाइडिंग फ्रंट आर्म रेस्ट जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं जो इसे बेहतर बनाएंगे. हालांकि यह कार मार्च से मिलेगी पर अगले हफ्ते तक इसकी पूरी डीटेल सामने आएगी.

Advertisement
Advertisement