scorecardresearch
 

Venue के आने से मुकाबला कड़ा, मारुति लाई Vitara Brezza का स्पेशल एडिशन

ऑटो दिग्गज मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी नई Vitara Brezza लिमिटेड एडिशन को लॉन्च कर दिया है. जानें कीमत और तमाम फीचर्स.

Advertisement
X
Maruti Suzuki Vitara Brezza Sports Edition
Maruti Suzuki Vitara Brezza Sports Edition

Advertisement

मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर Vitara Brezza कॉम्पैक्ट SUV का 'स्पोर्ट्स एडिशन' लॉन्च कर दिया है. नई मारुति Vitara Brezza Sport Edition की कीमत 7.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) रखी गई है.

मारुति विटारा ब्रेजा को सबसे पहले 2016 में लॉन्च किया गया था, तब से ये कार भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की सबसे सफल कारों में से एक है. कंपनी ने लॉन्चिंग के बाद से ही इस कार को बिना किसी बदलाव किए बेचा है. हालांकि अब इस सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते और खासतौर पर Hyundai Venue और Mahindra XUV300 की लॉन्चिंग के बाद से मारुति सुजुकी ने विटारा ब्रेजा का प्रीमियम एडिशन उतारा है.  

नई स्पोर्ट्स एडिशन में बदलाव की बात करें तो मारुति सुजुकी ने नई Vitara Brezza में केवल कॉस्मेटिक अपडेट्स ही किए हैं. इसमें एक्सेसरीज पैकेज शामिल है, जिसे वेरिएंट और ग्राहक के हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकता है. ऐक्सेसरीज पैकेज में बॉडी ग्राफिक्स, साइड बॉडी क्लैडिंग, डोर स्टील-गार्ड, व्हील आर्क किट, नए सीट कवर्स और लेदर स्टीयरिंग कवर्स शामिल हैं.

Advertisement

इन अतिरिक्त कॉस्मेटिक अपडेट्स के अलावा Vitara Brezza Sport Edition पूरी तरह पहले जैसी ही है. मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो मारुति विटारा ब्रेजा स्पोर्ट्स एडिशन में पहले की ही तरह 1.3-लीटर डीजल ऑप्शन मिलेगा. ये 89bhp का पावर और 200Nm का टॉर्क पैदा करता है और इसमें ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा.

मिली जानकारी के मुताबिक, मारुति फिलहाल भारतीय बाजार के लिए एक नई विटारा ब्रेजा पर काम कर रही है. नई ब्रेजा फेसलिफ्ट को भारत में अप्रैल 2020 तक BS-VI एमिशन नॉर्म्स लागू किए जाने के बाद किसी भी समय लॉन्च किया जा सकता है. नई कॉम्पैक्ट SUV में BS-VI कॉम्पलिएंट इंजन भी दिया जाएगा. साथ ही मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में लेटेस्ट BS-VI कॉम्पलिएंट 1.2-लीटर K12 पेट्रोल इंजन को भी पेश करेगी. 

Advertisement
Advertisement