scorecardresearch
 

34Km का माइलेज... 5.54 लाख रुपये कीमत! Maruti की इस सस्ती कार ने सबको पछाड़ा

अप्रैल महीने में देश की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में एक बार फिर से मारुति सुजुकी ने अपना दबदबा दिखाया है. टॉप 3 की लिस्ट में मारुति सुजुकी की हैचबैक गाड़ियां सबसे आगे हैं.

Advertisement
X
Maruti Wagon R
Maruti Wagon R

इंडियन मार्केट में एसयूवी सेग्मेंट की गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, ख़ासकर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट की कारों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. हालांकि अभी भी सेल्स चार्ट पर हैबचैक कारों का ही कब्ज़ा है. बीते अप्रैल महीने में एक बार फिर से हैचबैक कारों ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें मारुति सुजुकी की कारें सबसे आगे हैं. मारुति सुजुकी की टॉल ब्वॉय कही जाने वाली वैगनआर (Maruti WagonR) ने एक बार फिर से सबको पीछे छोड़ दिया है. वहीं दूसरी और तीसरी कार भी मारुति सुजुकी की है. तो आइये एक नज़र डालते हैं देश की बेस्ट सेलिंग कारों पर- 

Advertisement

Maruti Wagon R: 5.54 लाख रुपये 

मारुति सुजुकी वैगनआर अपने ख़ास बॉक्सी डिज़ाइन के चलते मशहूर है. कंपनी ने बीते अप्रैल महीने में इस कार के कुल 20,879 यूनिट्स की बिक्री की है. कंपनी ने इस कार को दो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ पेश किया है, एक वेरिएंट में 1.0 लीटर की क्षमता का इंजन दिया गया है जबकि दूसरे वेरिएंट में 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन मिलता है.
 

Maruti Suzuki Wagon R
Maruti Suzuki Wagon R

ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है. ये कार CNG वेरिएंट में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है, इसका पेट्रोल वेरिएंट 23.56 किलोमीटर और सीएनजी वेरिएंट 34.05 किलोमीटर तक का माइलेज देता है. इसकी कीमत 5.54 लाख रुपये से लेकर 7.42 लाख रुपये के बीच है. 

Maruti Swift: 6.00 लाख रुपये

मारुति सुजुकी ने अपने मशहूर हैचबैक कार स्विफ्ट के कुल 18,573 यूनिट्स की बिक्री की है, इसी के साथ ये देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है. कुल चार वेरिएंट्स में आने वाली मारुति सुजुकी स्विफ्ट लंबे समय से भारतीय ग्राहकों के बीच लोकप्रिय है. इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का डुअल-जेट पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 90PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है. 

Advertisement

ये कार पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी वेरिएंट में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है. सामान्यत तौर पर इसका कार का पेट्रोल मॉडल 22 किलोमीटर और सीएनजी मॉडल 30 किलोमीटर तक का माइलेज देता है. इसकी कीमत 6.00 लाख रुपये से लेकर 9.03 लाख रुपये के बीच है.

Maruti Suzuki Baleno
Maruti Suzuki Baleno

Maruti Baleno: 6.61 लाख रुपये

मारुति बलेनो, कंपनी की तरफ से घरेलू बाजार में पेश की जाने वाली पहली और इकलौती प्रीमियम हैचबैक कर रही है. बीते अप्रैल महीने में कंपनी ने इस कार के कुल 16,180 यूनिट्स की बिक्री की है. इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन दिया है, जो कि 12 वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ आता है. ये इंजन 89Bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. पेट्रोल इंजन के साथ ही ये कार CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 22.35 किमी/लीटर  और सीएनजी वेरिएंट 30.61 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है. 

हाल ही में इस कार में कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें 6 एयरबैग, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रिवर्स पार्किंग सेंसर, ब्रेक असिस्ट, सीट-बेल्ट टेंशनर इत्यादि दिया गया है. इसके अलावा इस कार में हाइलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेललैंप, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर डिफॉगर, ऑल पावर विंडो, कीलेस एंट्री, सेंट्रल लॉकिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रमेंट पैनल इत्यादि जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसकी कीमत 6.61 लाख रुपये से लेकर 9.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसकी कीमत 6.61 लाख रुपये से लेकर 9.88 लाख रुपये के बीच है. 

Advertisement
Advertisement