scorecardresearch
 

सेफ्टी में फिसड्डी साबित हुई Maruti Wagon R! ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में मिला सिंगल स्टार, देखें बच्चों के लिए कितनी सेफ

Maruti Wagon R अपने सेग्मेंट में काफी मशहूर है, इसे एक आइडियल फैमिली हैचबैक कार के तौर पर भी देखा जाता है. बीते ऑटो एक्सपो में कंपनी ने इस कार के फ्लेक्स फ्यूल वेरिएंट को भी शोकेस किया था. लेकिन इसके लेटेस्ट मॉडल को ग्लोब NCAP क्रैश टेस्ट में सिंगल स्टार मिला है.

Advertisement
X
 Maruti Wagon R Global NCAP Crash Test
Maruti Wagon R Global NCAP Crash Test

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी टॉल ब्वॉय कही जाने वाली Maruti Wagon R पैसेंजर सेफ्टी टेस्ट में फिसड्डी साबित हुई है. सेफर कार्स फॉर इंडिया कैम्पेन के तहत Global NCAP क्रैश टेस्ट के इस हैचबैक कार को एडल्ट सेफ्टी में महज एक स्टार मिले और चाइल्ड सेफ्टी में जीरो स्टार मिले हैं. इससे पहले साल 2019 में इसके तत्कालिन मॉडल की टेस्टिंग हुई थी, उस दौरान इस कार को 2 स्टार मिले थें. यानी कि मौजूदा मॉडल पैसेंजर सेफ्टी के मामले में उतनी सुरक्षित नहीं है. 

Advertisement

Maruti Wagon R का क्रैश टेस्ट: 

इस बार ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में मारुति वैगनआर के लेटेस्ट मॉडल को शामिल किया गया. इस कार का जो वेरिएंट टेस्ट किया गया है उसमें डुअल एयरबैग, सीट-बेल्ट प्रीटेंशनर, बेल्ट लोड लिमिटर, सीट-बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ़्टी इक्यूपमेंट बतौर स्टैंडर्ड दिए गए थें. अब बात करते हैं क्रैश टेस्ट की, इस परीक्षण में मारुति वैगनआर ने कुल 34 प्वाइंट्स में से महज 19.69 प्वाइंट्स स्कोर किया है. इसके अलावा कार ने फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 6.7 अंक और साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 13 अंक हासिल किए है. इसका साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट नहीं किया गया क्योंकि कार में कर्टन एयरबैग नहीं थें. 

सामने से हुई टक्कर... तो क्या होगा: 

फ्रंट इम्पैक्ट टेस्ट के दौरान पाया गया कि, चालक को गर्दन के लिए 'अच्छी' सुरक्षा मिली थी, जबकि सिर के लिए 'पर्याप्त' सुरक्षा मिलती है. चालक की छाती को 'कमजोर' सुरक्षा प्रदान की गई, जबकि घुटनों को मामूली सेफ्टी मिलती है. इस टेस्ट में यह भी कहा गया है कि, डैशबोर्ड के पीछे घुटने 'खतरनाक संरचनाओं' से प्रभावित हो सकते हैं. यानी कि सामने से टक्कर के दौरान कार के डैशबोर्ड का जो स्ट्रक्चर है वो फ्रंट में बैठे चालक और सहचालक के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. 

Advertisement
Maruti Wagon R Crash Test
Maruti Wagon R Crash Test

चूकिं इस कार का साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट नहीं किया गया है, लेकिन इस क्रैश टेस्ट में पाया गया कि, साइड से इम्पैक्ट पड़ने पर चालक के साइड चेस्ट को पर्याप्त 'Adequate' सेफ्टी मिलती है. वहीं सिर और गर्दन को अच्छी सेफ्टी मिलती है. फुटवेल और बॉडीशेल को भी 'अस्थिर' के रूप में रेट किया गया है और ये कार आगे किसी भी भार का सामना करने में असमर्थ थी. कुल मिलाकर वैगन आर एडल्ट क्रैश रेटिंग में एक स्टार स्कोर करने में कामयाब रही.

चाइल्ड सेफ्टी पर क्या है रिपोर्ट: 3.40 प्वाइंट्स

मारुति वैगनआर को एक आइडियल फैमिली कार के तौर पर देखा जाता है और शहरों में ज्यादातर छोटी फैमिली इस कार कार को खूब पसंद करते हैं. लेकिन चाइल्ड सेफ्टी के लिहाज से इस कार ने चौंका दिया है. जहां इस कार को एडल्ट सेफ्टी में सिंगल स्टार मिलते हैं वहीं चाइल्ड सेफ्टी में इसे जीरो '0' स्टार मिले हैं. चाइल्ड सेफ्टी टेस्ट में इस कार कुल 49 अंकों में से महज 3.40 प्वाइंट स्कोर किया है. मारुति सुजुकी ने कार को ISOFIX से लैस नहीं किया है और न ही वैगन आर में CRS (चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम) ही मिलता है. परीक्षणों से यह भी पता चला कि बच्चों को आगे और पीछे दोनों स्थितियों में चोट लगने का उच्च जोखिम था.

Advertisement

कैसी है Maruti Wagon R: 

मारुति सुजुकी वैगनआर कुल चार वेरिएंट्स में आती है इसकी कीमत 5.53 लाख रुपये से शुरू होकर 7.41 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी ने इस कार को दो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है, इसका 1 लीटर पेट्रोल इंजन 67PS की पावर और 89Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं 1.2 लीटर इंजन 90PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. हालांकि सीएनजी वेरिएंट में दिया गया 1 लीटर इंजन 57PS की पावर और 82.1Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

ये कार कुल 6 रंगों में उपलब्ध है, जिसमें मेट मैग्मा ग्रे प्लस ब्लैक, प्राइम गैलेंट रेड प्लस ब्लैक, प्राइम गैलेंट रेड, पूलसाइड ब्लू, सॉलिड व्हाइट, नटमेग ब्राउन, सिल्की सिल्वर और मैग्मा ग्रे कलर शामिल हैं. इस कार में 341 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इस कार का पेट्रोल वेरिएंट 23 से 24 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देता है वहीं इसका CNG वेरिएंट 34.05 किलोमीटर प्रतिकिग्रा तक का माइलेज देता है. 

फीचर्स और सेफ्टी के इंतजाम:

Maruti Wagon R में कंपनी ने 7 इंच का ट्चस्क्रीन इंफांटेंमेंट सिस्टम दिया है, इसके अलावा इस कार में 4 स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो फोन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. सेफ्टी के तौर पर इस कार में डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

Advertisement
Advertisement