scorecardresearch
 

फेस्टिवल धमाका: मारुति WagonR का स्पेशल एडिशन, जानें खूबियां

आगमी त्योहारों के मद्देनजर मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर हैचबैक WagonR के लिमिटेड एडिशन को पेश किया है. जानें इस नई कार में क्या कुछ है खास.

Advertisement
X
Maruti Suzuki WagonR Limited Edition
Maruti Suzuki WagonR Limited Edition

Advertisement

भारत की लीडिंग ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने त्योहारों के दौरान अपनी सेल बढ़ाने के लिए WagonR लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया है. मारुति की नई WagonR लिमिटेड एडिशन में नए फीचर्स के साथ-साथ नए बॉडी ग्राफिक्स भी दिए गए हैं.

इस नई कार में नए फीचर्स के अलावा इंटीरियर को भी स्टाइलिश किया गया है. इसमें इंटीरियर स्टाइलिंग किट, स्पीकर्स के साथ डबल-डिन ब्लूटूथ म्यूजिक सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया गया है.

नए फीचर्स के अलावा लिमिटेड एडिशन WagonR में ऑरेंज एक्सेंट्स के साथ स्टाइलिश सीट कवर्स, सेंटर कंसोल और डोर ट्रिम्स पर फॉक्स वुड फिनिशिंग, प्रीमियम कुशन सेट, बॉडी ग्राफिक्स और रियर स्पॉयलर भी दिया गया है.

नए फीचर्स के अलावा Maruti WagonR Limited Edition में मैकेनिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें  998cc थ्री-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 67bhp का पावर और 90Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यहां AMT गियरबॉक्स का भी विकल्प मौजूद है.

Advertisement

नई  WagonR लिमिटेड एडिशन 15,490 रुपये और 25,490 रुपये के दो ऑप्शनल एक्सेसरीज किट के साथ उपलब्ध है. ये नई कार  LXI, VXI और VXI+ वेरिएंट में उपलब्ध है. इनकी कीमत क्रमश:  4.19 लाख रुपये,  4.45 लाख रुपये और  4.73 लाख रुपये रखी गई है. ये सारी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं.

Advertisement
Advertisement