scorecardresearch
 

मारुति स्विफ्ट और डैटसन गो सेफ्टी जांच में फेल

मारुति सुजुकी की लोकप्रिय कार स्विफ्ट और डैटसन गो एक सेफ्टी टेस्ट में फेल हो गई हैं. एक वेबसाइट ने इस आशय की खबर दी है.

Advertisement
X
स्विफ्ट और डैटसन गो
स्विफ्ट और डैटसन गो

मारुति सुजुकी की लोकप्रिय कार स्विफ्ट और डैटसन गो एक सेफ्टी टेस्ट में फेल हो गई हैं. एक वेबसाइट ने इस आशय की खबर दी है. उसके मुताबिक दोनों कारें अलग-अलग तरह के टेस्ट में खरी नहीं उतरीं. एक ग्लोबल कार सेफ्टी संगठन NCAP ने ये टेस्ट करवाए थे.

Advertisement

मारुति स्विफ्ट के दो संस्करणों की सुरक्षा जांच हुई और उसे 64 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया और फिर आमने-सामने की टक्कर कराई गई. इस एक्सीडेंट के बाद पाया गया कि कार में बैठे दोनों डमी को जबर्दस्त चोटें आई हैं. ड्राइवर की सीट पर बैठे डमी को तो घातक चोट आई. इसके अलावा पाया गया कि कार का ढांचा भी उतना बढ़िया नहीं है. इस जांच के लिए दो तरह की स्विफ्ट कारों का इस्तेमाल किया गया था. एक दक्षिण अमेरिका के लिए थी, दूसरी भारत के लिए थी. दक्षिण अमेरिका भेजी गई कार में एयरबैग थे.

डैटसन गो मारुति अल्टो और हुंडई के इओन की बराबरी की कार है. सवा तीन लाख रुपये में बिकने वाली इस कार में एयर बैग और एबीएस नहीं होते क्योंकि उनकी कीमत काफी है. टेस्ट के दौरान उस कार की बॉडी के परखचे उड़ गए. डमी ड्राइवर और आगे की सीट पर बैठे डमी पैसेंजर के सिर, धड़ और टांगों में जानलेवा चोटें आईं.

Advertisement

इसके पहले भी भारत की चार कारें इस तरह के सेफ्टी जांच में फेल हो गई थीं. इनमें टाटा नैनो, हुंडई आई10 और मारुति अल्टो भी थीं.

हर देश में कारों की सेफ्टी के बारे में अलग-अलग कानून हैं और भारत में ये उतने सख्त नहीं हैं. इनमें बदलाव की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement