scorecardresearch
 

खरीद रहे हैं पहली गाड़ी तो ये छोटी कारें होंगी बेस्ट ऑप्शन! कीमत 5.73 लाख और 30Km का माइलेज

First Car Buying Tips: अपनी पहली कार खरीदने से पहले आपको कार की कीमत, माइलेज, फीचर्स और साइज जैसे कई पहलुओं पर ध्यान देना चाहिए. यहां पर हम ऐसी ही कारों की एक लिस्ट लेकर आए हैं, जो न केवल किफायती हैं बल्कि बेहतर माइलेज के लिए भी जानी जाती हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर: कैसी हो आपकी पहली कार
सांकेतिक तस्वीर: कैसी हो आपकी पहली कार

तकरीबन हर कोई चाहता है कि वो एक कार का मालिक हो, अपनी पहली कार खरीदने का अनुभव भी बेहद रोमांचक होता है. जब आप कार खरीद रहे होते हैं तो लुक, डिज़ाइन, फीचर्स से लकर बज़ट तक कई ऐसी बातें होती हैं जिन पर गौर करना होता है. आमतौर पर भारतीय बाजार में छोटी और हैचबैक कारों को खूब पसंद किया जाता है, ज्यादातर लोग अपने पहले वाहन के तौर पर हैचबैक गाड़ियों को ही पसंद करते हैं. तो यदि आप भी एक ऐसे ही लो-बजट किफायती कार की तलाश में हैं और अपनी पहली कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आज हम फर्स्ट टाइम बायर्स के लिए कुछ बेस्ट ऑप्शन की लिस्ट लेकर आए हैं. आप इनमें से अपने बजट और पसंद के अनुसार किसी का भी चुनाव कर सकते हैं. 

Advertisement

फर्स्ट टाइम बायर्स के लिए कैसी होनी चाहिए कार: 

कारों की लिस्ट तक पहुंचने से पहले यह जान लें कि, पहली गाड़ी खरीदते वक्त किन बातों पर विशेष ध्यान देना जरूरी होता है. हालांकि आप अपने पसंद और बजट के तौर पर कोई भी महंगी और लग्ज़री फीचर्स वाल कार खरीद सकते हैं लेकिन ज्यादातर लोग हैचबैक और छोटी कारों को ही तरजीह देते हैं. आमतौर पर देखा जाता है कि, फर्स्ट टाइम कार बायर्स का ड्राइविंग अनुभव बहुत ज्यादा नहीं होता है. ऐसे में आपको कम कीमत और छोटी साइज वाली कारों की तरफ ही जाना चाहिए. ऐसी कारें जो न केवल लो-मेंटनेंस हों बल्कि उनकी साइज़ भी छोटी हो ताकि आप भीड़-भाड़ वाले इलाके में भी आसानी से ड्राइव कर सकें. इसके अलावा महानगरों में पार्किंग भी एक बड़ी समस्या बनती जा रही है.

Advertisement

पहली कार खरीदते समय आप मैनुअल के अलावा आप ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कारों का भी चुनाव कर सकते हैं जिनकी ड्राइविंग थोड़ी आसान होती है. आपके पहली कार की कीमत बज़ट में होनी चाहिए ताकि हर महीने की EMI आपके जेब पर ज्यादा बोझ न डाले. हैचबैक से लेकर मिनी या कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर इस समय बाजार में ऐसे बहुत से विकल्प हैं, जिनमें से आप अपनी पसंदीदा कार का चुनाव कर सकते हैं. हम यहां पर बजट, माइलेज, साइज के आधार पर ऐसी ही कारों की एक लिस्ट लेकर आए हैं, तो आइये एक नज़र डालते हैं इन कारों पर- 

Hyundai Grand i10 Nios
Hyundai Grand i10 Nios

1)- Hyundai Grand i10 Nios: 5.73 लाख रुपये

नई Hyundai Grand i10 Nios में क्या है ख़ास:हुंडई ने इस कार को अब पहले से और भी ज्यादा स्पोर्टी लुक देने की कोशिश की है. इस कार के फ्रंट बंपर को ब्लैक ग्रिल, ट्राई-एरो शेप LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) से सजाया गया है. इसके अलावा इसमें 15 इंच के नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो कि कार के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं. कार के पीछे की तरफ कंपनी ने स्पोर्टी LED टेल-लाइट्स दी है. इस कार की कीमत 5.73 लाख रुपये से लेकर 8.51 लाख रुपये के बीच है. 

कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 83hp की पावर और 113.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके अलावा ये कार कंपनी फिटेड CNG किट के साथ भी उपलब्ध है, हालांकि सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट घटकर 69hp हो जाता है.

Advertisement

इस कार में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को बतौर स्टैंडर्ड दिया है. इसके अलावा टॉप मॉडल में 6 एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड एंकर्स, हिल होल्ड असिस्ट, ऑटोमेटिक हेडलैंप और ESC जैसे फीचर्स मिलते हैं. कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन 20.7 किलोमीटर प्रतिलीटर, ऑटोमेटिक वेरिएंट 20.1 किलोमीटर प्रतिलीटर और सीएनजी वेरिएंट 27.3 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम तक का माइलेज देता है.

Maruti Suzuki Swift
Maruti Suzuki Swift

2)- Maruti Suzuki Swift: 5.99 लाख रुपये

अपनी पहली कार के तौर पर आप मारुति स्विफ्ट का चुनाव कर सकते हैं. ये कार लंबे समय से भारतीय बाजार में लोकप्रिय रही है. आकर्षक लुक, बेहतर माइलेज और शानदार परफॉर्मेंस के चलते इसे खूब पसंद किया जाता है. ये कार कुल 4 वेरिएंट्स में आती है जिसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 9.03 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर के द्विजेट पेट्रोल इंजन (90 पीएस / 113 एनएम) का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा ये कार कंपनी फिटेड CNG वेरिएंट में भी आती है, हालांकि सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट घटकर 77.5 एपीएस हो जाता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. 

फीचर्स के तौर पर इस कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी और एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स दिए गए हैं. वहीं इसके सेफ्टी पैकेज में डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, हिल-होल्ड कंट्रोल के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और रियर पार्किंग सेंसर शामिल है. कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल मॉडल 22.38 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट 30.90km/kg तक का माइलेज देता है. इस कार में 268 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. 

Advertisement
Tata Tiago
Tata Tiago

3)- Tata Tiago: 5.60 लाख रुपये

यदि आप एक मजबूत हैचबैक में सफर करना चाहते हैं तो टाटा टिएगो आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होगी. देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक कारों में से एक टाटा टिएगो की कीमत 5.60 लाख रुपये से शुरू होकर 8.11 लाख रुपये तक जाती है. ये कार कुल 6 वेरिएंट्स में आती है और ये भी पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी फिटेड CNG विकल्प के साथ उपलब्ध है. टाटा मोटर्स इस कार को कुल 5 रंगों में पेश कर रहा है, जिसमें मिडनाइट प्लम, डेटोना ग्रे, ओपल व्हाइट, एरिजोना ब्लू और फ्लेम रेड शामिल है. 

इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है, सीएनजी मोड में ये इंजन 73PS की पावर जेनरेट करता है. इस कार में 242 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. बीते ऑटो एक्सपो में कंपनी ने अपने अल्ट्रॉज और पंच सीएनजी को शोकेस किया था, जिसमें डुअल सिलिंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे आपको बूट स्पेस से समझौता करने की जरूरत नहीं होती है. 

फीचर्स के तौर पर इस कार में सात-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जिसे आप एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा इस कार में LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और वाइपर के साथ एक रियर डिफॉगर दिया गया है. इसमें आठ-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कूल्ड ग्लोवबॉक्स भी मिलता है. सेफ्टी के लिहाज से इस हैचबैक में डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस और कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल मिलता है. ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 4 स्टार रेटिंग मिली है. कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 19.01 किलोमीटर प्रतिलीटर और सीएनजी मॉडल 26.49 किलोमीटर प्रतिकिग्रा तक माइलेज देता है. 

Advertisement
Tata Punch
Tata Punch

4)- Tata Punch: 6 लाख रुपये

हैचबैक के अलावा हमने अपनी इस लिस्ट में मिनी एसयूवी मॉडलों को भी शामिल किया है. यदि आप एक किफायती SUV की तलाश में हैं तो टाटा पंच आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है. टाटा मोटर्स ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच के सीएनजी मॉडल को भी शोकेस किया था. बहुत जल्द ही ये एसयूवी कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ भी बाजार में लॉन्च की जाएगी. फिलहाल ये 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. ये इंजन 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑप्शनल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है.

कुल चार वेरिएंट्स प्योर, एडवेंचर, अकम्पलिस्ड और क्रिएटिव में आने वाली इस SUV का काजिरंगा एडिशन भी पेश किया गया है, जो कि और भी स्पोर्टी लुक प्रदान करता है. इसकी कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 9.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इस एसयूवी में 366 लीटर का बूट स्पेश और 187 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.

फीचर्स के तौर पर इस एसयूवी में सात इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, स्वचालित हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं. वहीं सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर-व्यू कैमरा और ISOFIX एंकर जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

Advertisement
Renault Kiger
Renault Kiger

5)- Renualt Kiger: 6.50 लाख रुपये

फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी रेनो की किफायती एसयूवी किगर अपने ख़ास स्पोर्टी लुक के लिए भी जानी जाती है. इस SUV की कीमत 6.50 लाख रुपये से लेकर 11.23 लाख रुपये के बीच है. कुल पांच वेरिएंट में आने वाली ये इस एसयूवी में भी उसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कि आपको निसान मैग्नाइट में मिलता है. इसलिए इसका पावर आउटपुट भी ठीक वैसा ही है. किगर में तीन ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं, जिसमें नॉर्मल, इको और स्पोर्ट शामिल है.

इस SUV में आपको पूरे 405 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. फीचर्स के तौर पर इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट / स्टॉप और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) के साथ एलईडी हेडलाइट्स, वायरलेस फोन चार्जर, स्मार्टफोन मिरर, क्रूज़ कंट्रोल (केवल टर्बो वेरिएंट) और एक PM2.5 एयर फिल्टर (सभी वेरिएंट में मानक) जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Renault Kiger में बेहतर फीचर्स को भी शामिल किया गया है. इस कार में चार एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक, एक रियर-व्यू कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement