मारुति सुजुकी Swift ने प्रतिष्ठित इंडियन कार ऑफ द ईयर (ICOTY) 2019 अवॉर्ड जीत लिया है. इस कार को फरवरी में ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान लॉन्च किया गया था. नई जेनरेशन स्विफ्ट भी पिछले मॉडल की तरह ही बाजार में सफल रही. वास्तव में, मारुति स्विफ्ट को अक्सर भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला हैचबैक माना जाता है.
दूसरी तरफ नई Royal Enfield Interceptor 650 को भी इंडियन मोटरसाइकल ऑफ द ईयर (IMOTY 2019) अवॉर्ड दिया गया है. Interceptor 650 का मुकाबला 12 अन्य मोटरसाइकल के साथ किया गया था.
पिछले साल (ICOTY 2018) की विजेता कार Hyundai Verna थी. ICOTY 2019 अवॉर्ड्स के लिए मारुति स्विफ्ट को साल के अंत तक लॉन्च हुईं सात नई कारों से मुकाबला करना पड़ा. इनमें Hyundai Santro, Maruti Ertiga, Honda Amaze, Toyota Yaris, Mahindra Marazzo, Mahindra Alturas G4 और Honda CR-V का नाम शामिल है.
आपको बता दें हालिया कार सेल्स रिपोर्ट में भी मारुति स्विफ्ट भारत की टॉप सेलिंग कार बन गई है. ICOTY अवॉर्ड के 14वें एडिशन में 18 सीनियर ऑटो जर्नलिस्ट की बेंच थी. ICOTY 2019 अवॉर्ड JK टायर्स के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ रघुपति सिंघानिया द्वारा मारुति सुजुकी के MD और CEO Kenichi Ayukawa को दिया गया.
विनर 2018 Maruti Swift की बात करें तो इसे 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में लॉन्च किया गया था. ये कार बाजार में पेट्रोल और डीजल दोनों ही फॉर्मेट में उपलब्ध है. यहां मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों का ऑप्शन मिलता है. इसके टॉप डीजल AMT वेरिएंट की कीमत 8.76 लाख रुपये तक है.
नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट 1.2-लीटर पेट्रोल या 1.3-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. इसका पेट्रोल इंजन 83bhp का पावर और 113Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं डीजल इंजन 74bhp का पावर और 190Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. यहां ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड मैनुअल या AMT यूनिट मिलता है.