देसी कार कंपनी मारुति सुजकी अब लग्जरी कारें पेश करने की तैयारी में है. कंपनी अब तक छोटी और मिड रेंज कारों पर ध्यान देती आ रही थी जिसमें उसे अपार सफलता भी मिली. कंपनी अब अगले कुछ महीनों में आधा दर्जन बढ़िया और कीमती कारें उतारने की तैयारी कर रही है.
मारुति सेलेरियो का सीएनजी वर्जन आ गया
एक समाचार पत्र के मुताबिक मारुति अब बड़ी गाड़ियों की तरफ ध्यान दे रही है. कंपनी का मानना है कि लोग अब महंगी कारों की तरफ खूब ध्यान दे रहे हैं. इसलिए वह 6 लाख रुपये से 14 लाख रुपये तक की कारें उतारेगी. ये सभी गाडि़यां आधुनिकतम तकनीक से लैस होंगी. ये बेहद आरामदेह और बिल्कुल नए डिजाइन की होंगी. कंपनी का यह भी मानना है कि उसके पुराने ग्राहक अब अपग्रेड करना चाहते हैं. उनकी आय बढ़ गई है और वे बेहतर कारों की तलाश कर रहे हैं. ऐसे ग्राहकों को आसानी से टारगेट किया जा सकता है.
इसी कड़ी में मारुति अपना नया एसयूवी XA अल्फा पेश करने जा रही है जिसकी कीमत 6 से 9 लाख रुपये तक होगी. यह कार लोगन के डस्टर और फोर्ड के ईकोस्पोर्ट को टक्कर देगी. इसके बाद कंपनी अपनी नई सेडान सियाज पेश करेगी जो 7 से 11 लाख रुपये की रेंज में होगी. यह कार खास तौर से होंडा सिटी से मुकाबला करने के लिए उतारी जा रही है. इसके बाद कंपनी अगले साल एस क्रॉस पेश करेगी, जिसकी कीमत 8 से 12 लाख रुपये तक होगी.
मारुति की इस कार ने नंबर वन कार ऑल्टो को पीछे छोड़ दिया
कंपनी उसी के आसपास अपनी कार प्रीमियम भी पेश करेगी, जिसकी कीमत साढ़े पांच लाख रुपये से साढ़े आठ लाख रुपये तक होगी. मारुति की एर्टिगा के हिट हो जाने के बाद से लग रहा है कि ग्राहक महंगी कारों को पसंद कर रहे हैं. देश में महंगी कारें खरीदने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है. मारुति बदलते वक्त के साथ चलना चाहती है और इसलिए नई लग्जरी कारें पेश करना चाहती है.