देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी छोटी और सफल कार ऑल्टो का नया संस्करण पेश करेगी. इस कार की खासियत यह होगी कि इसमें ऑटोमेटिक गियर होंगे.
अगले महीने कंपनी ऑल्टो K10 के जिस संस्करण को लॉन्च करेगी वह आधुनिकतम टेक्नोलॉजी से लैस होगी. कंपनी का कहना है कि यह कार बड़े पैमाने पर बेचे जाने के लिए होगी और उन ग्राहकों के लिए बनाई जाएगी जो अपने पैसे का पूरा मूल्य वसूलना चाहते हैं.
इस कार को 200 करोड़ रुपये के निवेश से विकसित किया गया है. इसमें भारत तथा जापान दोनों देशों के इंजीनियरों ने हाथ बंटाया है. कंपनी के मार्केटिंग और सेल्स के ईडी आर एस कल्सी ने बताया कि नई कार हमारे लिए बहुत मायने रखती है. अब ग्राहक बहुत जागरूक हो गए हैं और अपने पैसे की कीमत वसूलना जान गए हैं. इसलिए कंपनी ने आधुनिकतम टेक्नोलॉजी का सहारा लिया है. उन्होंने बताया कि ऑटो शिफ्ट गियर होने के कारण यह कार बढ़िया माइलेज देगी और इसकी कीमत भी बजट के अनुकूल होगी.
उन्होंने बताया कि इस कार का पेट्रोल संस्करण 24.07 किलोमीटर प्रति लीटर देगा जबकि सीएनजी संस्करण 32.26 किलोमीटर प्रति किलो माइलेज देगा.
इस कार के छह वैरियंट होंगे लेकिन ऑटोमेटिक गियर सिर्फ टॉप एंड में होगा. कंपनी इस कार की कीमत अगले महीने बताएगी. फिलहाल K10 की कीमत 3.15 लाख रुपये से लेकर 3.31 लाख रुपये होगी.