scorecardresearch
 

मारुति ला रही है दो नई कारें, एक होगी प्रीमियम

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अगले साल और उसके बाद दो नई कारें लाने की तैयारी में है. इनमें से एक कार उसके एमपीवी एर्टिगा के वर्ग की होगी और दूसरी कार प्रीमियम सेगमेंट की होगी.

Advertisement
X
मारुति सुजुकी इंडिया का प्लांट
मारुति सुजुकी इंडिया का प्लांट

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अगले साल और उसके बाद दो नई कारें लाने की तैयारी में है. इनमें से एक कार उसके एमपीवी एर्टिगा के वर्ग की होगी और दूसरी कार प्रीमियम सेगमेंट की होगी.

Advertisement

एक अखबार ने यह खबर देते हुए बताया है कि प्रीमियम सेगमेंट की कार का कोड नाम वाईआरए दिया गया है. इसका उत्पादन और विक्रय अगले साल होगा. इसके लिए तैयारियां चल रही हैं.

कंपनी की नई एमयूवी (मल्टी यूटिलिटी व्हीक्ल) पूरी तरह से कॉम्पैक्ट होगी और बाजार में 2016 में आएगी. यह कार लग्जरी सेगमेंट की होगी और यह खास तौर से भारत के लिए बना जा रही है. मारुति इस कार से जरिये एक नया सेगमेंट बनाना चाहती है. यह एक ऐसा सेगमेंट होगा जिसमें अभी कोई स्पर्धा नहीं है.

इस कार के लिए भारत और जापान दोनों ही देशों के इंजीनियर शोध में लगे हुए हैं. यह कार नई टेक्नोलॉजी से लैस होगी.

सियाज की सफलता से उत्साहित मारुति सुजुकी प्रीमियम हैचबैक अगले साल ही उतारना चाहती है और सिर्फ छोटी कारों की निर्माता कंपनी बने नहीं रहना चाहती है.

Advertisement
Advertisement