देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी तीन कारें ग्राहकों से वापस मंगानी शुरू कर दी हैं. कंपनी इनके एक पार्ट को निशुल्क बदलेगी. ये कारें हैं, स्विफ्ट, डीजायर और अर्टिगा.
कंपनी इन 1,03,311 कारों के फ्यूल फिलर नेक को बदलेगी. ये गाड़ियां 12 नवंबर 2013 से 4 फरवरी 2014 के बीच बनी हैं. इसके पहले या बाद में बनी गाड़ियों में यह समस्या नहीं रही है. इन तीन मॉडल की कारों के अलावा किसी और कार में यह समस्या नहीं पाई गई है.
बताया जाता है कि ऐसी खराब गाड़ियों में तेल की गंध आती है या ज्यादा भर दिए जाने पर कभी-कभी पेट्रोल अथवा डीजल लीक होता है. इन कारों को मारुति के डीलर अपने-अपने ग्राहकों को खबर करके बुला रहे हैं. कंपनी की ओर से फ्यूल फिलर मुफ्त बदला जाएगा.
कंपनी ने रूटीन चेक अप के दौरान यह गड़बडी पकड़ी थी. इसके बाद उसने यह फैसला लिया था. इसके लिए सभी डीलरों को वह पार्ट भेजा जा रहा है. कंपनी खराब गाड़ियों के वर्कशॉप पहुंचने के पहले ही इस पार्ट की सप्लाई कर देना चाहती है.
जिन ग्राहकों ने उपरोक्त अवधि में ये कारें खरीदी हैं उन्हें कंपनी की वेबसाइट www.marutisuzuki.com पर जाकर देखना चाहिए कि उनकी कार के भी पार्ट में बदलाव होना है. यह सूचना 11 अप्रैल से मिलने लगी है.
ग्राहक को अपनी कार की चेसिस नंबर देना होगा. इसके बाद उसे पता चल जाएगा कि उसकी कार का वह पार्ट बदला जाना है या नहीं. यह चेसिस नंबर कार के आरसी में भी लिखा होता है.