मारुति सुजुकी आने वाले दो महीनों में देश का सबसे किफायती और छोटा 800 सीसी का डीजल इंजन लाने वाली है. यह इंजन सबसे पहले सेलेरियो कार के साथ लॉन्च किया जाएगा. बताया जा रहा है कि यह इंजन 30 का माइलेज भी दे सकता है. अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' ने यह खबर दी है.
यह इंजन मारुति की पेरेंट कंपनी सुजुकी ने बनाया है जो इस क्षेत्र में कई साल से काम कर रही है. मारुति अभी अपनी डीजल कार 1300 सीसी के इंजन के साथ बेचती है. यह इंजन इटली बेस्ड कंपनी फिएट के लाइसेंस पर बनता है. मारुति फिएट और टाटा के साझा मैन्युफैक्चरिंग वेंचर से भी डीजल इंजन इम्पोर्ट करती है.
सूत्रों ने बताया कि सुजुकी का नया डीजल इंजन शायद इस कैटेगरी का सबसे छोटा इंजन होगा और बेहद किफायती होगा. सूत्रों ने कहा कि हो सकता है कि यह इंजन 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे. जाहिर है, छोटी कार खरीदने वालों के लिए यह एक बड़ा आकर्षण होगा.
अखबार ने मारुति सुजुकी के एमडी और सीईओ केनिची अयुकावा के हवाले से लिखा, 'मैं 30 का माइलेज कंफर्म नहीं कर सकता, लेकिन हां यह इसके आस-पास ही होगा.'