scorecardresearch
 

एक लीटर में 40 किमी से ज्यादा देगी ये मारुति कार!

जी हां सुनने में यह बात बेशक अटपटी लगे, लेकिन है सच. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी कई कारों के इंजन पर काम कर रही है, ताकि देश में अपनी नंबर वन पोजीशन बनाए रख सके. इसी क्रम में कंपनी ने पिछले दिनों अपनी मिड सेगमेंट कार सियाज़ पेश कि जो एक लीटर डीजल में 26.2 किलोमीटर चलती है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

जी हां सुनने में यह बात बेशक अटपटी लगे, लेकिन है सच. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी कई कारों के इंजन पर काम कर रही है, ताकि देश में अपनी नंबर वन पोजीशन बनाए रख सके. इसी क्रम में कंपनी ने पिछले दिनों अपनी मिड सेगमेंट कार सियाज़ पेश कि जो एक लीटर डीजल में 26.2 किलोमीटर चलती है.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार ने खबर दी है कि कंपनी ने अपनी छोटी कार सेलेरियो के डीजल इंजन का काम लगभग पूरा कर लिया है. 800 सीसी के इंजन वाली यह कार एक लीटर में 30 से 35 किलोमीटर तक चलेगी. अब तक भारत में कोई भी सामान्य कार इतनी ज्यादा माइलेज नहीं दे पाई है. दरअसल कंपनी उस टेक्नोलॉजी का फायदा उठा रही है, जिसमें कार के रुकते ही उसका इंजन बंद हो जाता है और वह ईंधन का उपयोग नहीं करती, इससे रेड लाइट पर भी ईंधन की काफी बचत होती है.

लेकिन अब कंपनी हाईब्रिड कारों पर हाथ आजमा रही है. वह एक ऐसा इंजन तैयार करने में जुटी है, जो ग्राहकों को हैरान कर देगी. यह इंजन उसकी सफल कार स्विफ्ट में लगाया जाएगा. बताया जाता है कि कंपनी शायद दो कारें बनाएगी जो हाईब्रिड होंगी और जबर्दस्त माइलेज देगी. ये कारें 2017 में लॉन्च हो पाएंगी.

Advertisement

जापान में इस पर रिसर्च चल रहा है, लेकिन ये इंजन भारत में बिकने वाली कारों में ही लगाए जाएंगे. समझा जा रहा है कि हाईब्रिड स्विफ्ट एक लीटर में 40 से भी ज्यादा किलोमीटर चल सकेगी, लेकिन इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Advertisement
Advertisement