देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने गुजरात के कारखाने में कई नई गाड़ियां लाने की तैयारी में है. इनमें से एक होगी वैगन R और वह 7 सीटों वाली भी होगी.
एक अंग्रेजी अखबार ने बताया कि मारुति एक परियोजना पर काम कर रही है जिसे वाईसीए का कोडनेम दिया गया है. दरअसल यह वैगन R का नया संस्करण होगा लेकिन इसकी खासियत यह होगी कि यह 5 सीटों के अलावा 7 सीटों वाली भी होगी. कंपनी इसके जरिये डैटसन के गो+ को टक्कर देना चाहती है. यह कार अभी लॉन्च नहीं हुई है.
मारुति के गुजरात स्थित कारखाने में 2017 से उत्पादन शुरू होगा. अभी इस कारखाने के निर्माण का काम चल रहा है. कंपनी ने कार के लिए पुर्जे बनाने वाली कंपनियों से कोटेशन मांगा है.
मारुति कंपनीज बिल में बदलाव की प्रतीक्षा कर रही है ताकि उसके शेयर होल्डिंग का मामला स्पष्ट हो. इसके बाद ही शेयरहोल्डर वोटिंग होगी. कुछ जानकार मारुति की मूल कंपनी सुजुकी के इरादों पर उंगली उठा रहे हैं.