scorecardresearch
 

मारुति की शानदार कार सियाज सितंबर में होगी लॉन्च, अगस्त से बुकिंग

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की नई कार सियाज अगले महीने लॉन्च होगी. समझा जाता है कि नवरात्रि के दौरान इसे बाजार में उतारा जाएगा. इसकी बुकिंग इसी महीने शुरू होगी.

Advertisement
X
सियाज
सियाज

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की नई कार सियाज अगले महीने लॉन्च होगी. समझा जाता है कि नवरात्रि के दौरान इसे बाजार में उतारा जाएगा. इसकी बुकिंग इसी महीने शुरू होगी.

Advertisement

मारुति को इस कार से काफी उम्मीदें हैं क्योंकि इसके जरिये ही वह सेडान वर्ग में अपनी साख स्थापित करना चाहती है. अब तक मारुति को छोटी कारों में दक्ष माना जाता है और सेडान वर्ग में वह अपने पैर नहीं जमा पाई है. उसकी लंबी कार एसएक्स 4 को कभी वह सफलता नहीं मिल पाई जो कंपनी को लंबी कारों के बाजार में स्थापित कर देती. मारुति इस कार को बाजार से हटाना चाहती है और सियाज को वह जगह देना चाहती है. कंपनी इसके माध्यम से वह होंडा सिटी, निस्सान सनी, फिएट लीनिया, रेनो स्काला को टक्कर देना चाहती है.

कंपनी ने इस कार के डिजाइन पर काफी मेहनत की है. यह 2014 ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट कार के रूप में प्रदर्शित भी की गई थी. इस खूब सराहा गया था.

Advertisement

समझा जा रहा है कि इसका इंजिन पेट्रोल तथा डीजल दोनों का होगा. डीजल इंजिन 1.3 लीटर का होगा जबकि पेट्रोल 1.4 लीटर का. इसके व्हील ऐलॉय के होंगे. इसका एक्सटीरियर कंपनी की अन्य कारों के मुकाबले अनोखा होगा. इसके हेडलैंप ऐंगुलर होंगे जबकि टेल लाइट भी कहीं बड़ी और घुमावदार होगी. इसका इंटीरियर एर्टिगा की तरह होगा, दरअसल यह कार एर्टिगा प्लटफॉर्म पर बनाई जा रही है. ऐसा करके कंपनी ने इसकी लागत पर नियंत्रण रखा है.

यह पांच गियरों वाली कार होगी और इसका पेट्रोल इंजन के सीरीज का होगा जबकि डीजल इंजन 1.3 लीटर मल्टी जेट होगा.

इसकी कीमत के बारे में अभी कोई खबर नहीं है लेकिन समझा जा रहा है कि यह सवा सात लाख रुपये से लेकर साढ़े दस लाख रुपये की रेंज में होगी. इसके कम से कम छह वैरियंट होंगे.

Advertisement
Advertisement