scorecardresearch
 

MBA चायवाला ने खरीदी लग्जरी Mercedes GLE, 9 गियर और जबरदस्त फीचर्स से लैस है SUV

प्रफुल्ल बिल्लोरे उस वक्त सुर्खियों में आए थें जब उन्होनें IIM अहमदाबाद इंस्टीट्यूट के सामने MBA Chaiwala के नाम से चाय की दुकान शुरू की थी. अब उनके इस फर्म के देश भर में सैकड़ों आउटलेट्स हैं. प्रफुल्ल ने अब नई Mercedes Benz GLE एसयूवी खरीदी है.

Advertisement
X
MBA Chaiwala के फाउंडर प्रफुल्ल बिल्लोरे Mercedes Benz GLE एसयूवी के साथ. Pic- Instagram
MBA Chaiwala के फाउंडर प्रफुल्ल बिल्लोरे Mercedes Benz GLE एसयूवी के साथ. Pic- Instagram

एक एंटरप्रेन्योर, मोटिवेशनल स्पीकर और IIM ड्राप आउट प्रफुल्ल बिल्लोरे, आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. कॉलेज से निकलकर MBA चायवाला के नाम से कारोबारी दुनिया में कदम रखने वाले प्रफुल्ल ने अपनी गैराज में ब्रांड न्यू लग्जरी Mercedes-Benz GLE को शामिल किया है. सोशल मीडिया पर प्रफुल्ल अपने तरह-तरह के वीडियो और पोस्ट के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. अब उन्होनें इंस्टाग्राम पर अपने इस नई सवारी का एक वीडियो भी शेयर किया है जो कि काफी पसंद किया जा रहा है. 

Advertisement

प्रफुल्ल बिल्लोरे उस वक्त पहली बार सुर्खियों में आए थें जब उन्होनें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) अहमदाबाद के ठीक बाहर एक चाय की दुकान शुरू की थी, और आज उनके देशभर में 200 से ज्यादा आउटलेट्स हैं. ज्यादातर लोग उनके फर्म के नाम को MBA कोर्स से जोड़ते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. उनके फर्म में MBA का अर्थ, 'मिस्टर बिल्लोरे अहमदाबाद' है. प्रफुल्ल ने अपनी इस लग्जरी एसयूवी की डिलीवरी के वीडियो और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो कि तेजी से वायरल हो रहा है.  तो आइये जानते हैं कैसे की एमबीए चायवाला की ये लग्ज़री कार- 

Mercedes-Benz GLE:

Mercedes-Benz GLE ब्रांड की बेस्ट सेलिंग लग्जरी एसयूवी में से एक है. इंडियन मार्केट में इसकी कीमत 88 लाख रुपये से शुरू होकर 1.05 करोड़ रुपये तक जाती है, जो कि अलग-अलग वेरिएंट्स पर निर्भर करता है. मर्सिडीज की ये एसयूवी तीन वेरिएंट्स में आती है, जिसमें 300डी, 400डी और 450डी पेट्रोल शामिल है.

इसमें 3.0 लीटर की क्षमता का सिक्स सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 435 bhp की पावर जेनरेट करता है, वहीं डीजल वेरिएंट में 2.0 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 245 bhp की पावर जेनरेट करता है. इसके अलावा ये एसयूवी 330 bhp का पावर जेनरेट करने वाले 3.0 लीटर की क्षमता के डीजल इंजन के साथ भी आती है. इस इंजन को 9-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. 

Advertisement

जितनी इस एसयूवी की कीमत है वैसे ही इसमें एडवांस फीचर्स को भी शामिल किया गया है. इसमें सेफ्टी के लिहाज से 9 एयरबैग, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, एक बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एयर सस्पेंशन और पार्किंग असिस्ट मिलता है. 

Advertisement
Advertisement