Mercedes-Benz इंडिया ने बिना किसी शोर-शराबे के अपनी 2018 C-Class सेडान का पेट्रोल वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. 2018 Mercedes-Benz C-Class की लॉन्चिंग सितंबर में हुई थी. हालांकि ये केवल डीजल फॉर्मेट में उपलब्ध थी.
नई Mercedes-Benz C-Class पेट्रोल वेरिएंट की कीमत देश में 43.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. C-Class C200 प्रोग्रेसिव वेरिएंट, लोवर C220d प्राइम और C220d प्रोग्रेसिव डीजल वेरिएंट के बीच ठहरती है.
नए पेट्रोल वेरिएंट के जुड़ जाने से अब 2018 Mercedes-Benz C-Class कुल चार वेरिएंट- तीन डीजल और एक पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध है. तीन डीजल वेरिएंट में C220d Prime, C220d Progressive और C300d AMG Line शामिल हैं.
डीजल वेरिएंट्स भारत में 40 लाख रुपये (C220d Prime) की शुरुआती कीमत में उपलब्ध हैं. वहीं टॉप स्पेक वाले C300d AMG Line की कीमत 48.50 लाख रुपये तक है. सारी कीमतें एक्स-शोरूम कीमतें हैं.
2018 Mercedes-Benz C-Class पेट्रोल वेरिएंट में 1.5-लीटर फोर सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 180bhp और 280Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. खास बात ये है कि यहां एक माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम 'EQ Boost' भी दिया गया है. जो एक्स्ट्रा 10 bhp का पावर और 160 Nm का टॉर्क पैदा करता है. ट्रांसमिशन के लिए यहां 9G ट्रॉनिक ऑटोमैटिक यूनिट दिया गया है.
फीचर्स की बात करें तो C-क्लास पेट्रोल वेरिएंट में लगभग सारे इक्विपमेंट्स वहीं हैं जो डीजल वेरिएंट में दिए गए हैं. इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, डुअल टचपैड कंट्रोल, 10.25-इंच COMAND इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरोमिक सनरूफस, एक्टिव पार्किंग असिस्ट, एंबिएंट लाइटिंग और कई तरह के सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.