scorecardresearch
 

अब मर्सिडीज की कारें भी हो जाएंगी महंगी

जर्मनी की कार निर्माता मर्सिडीज बेंज 22 जनवरी से देश में अपने सभी उत्पादों के दामों में चार फीसदी की बढ़ोतरी करेगी.

Advertisement
X
मर्सिडीज बेंज
मर्सिडीज बेंज

जर्मनी की कार निर्माता मर्सिडीज बेंज 22 जनवरी से देश में अपने सभी उत्पादों के दामों में चार फीसदी की बढ़ोतरी करेगी ताकि सरकार की ओर से रियायत खत्म किए जाने के बाद ज्यादा उत्पाद शुल्क की अदायगी की भरपाई की जा सके.

Advertisement

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया, ‘मर्सिडीज बेंज की कारों की कीमत में बढ़ोतरी की वजह है 31 दिसंबर 2014 से उत्पाद शुल्क में छूट खत्म करना.’ मर्सिडीज बेंज देश में लक्जरी हैचबैक ए-क्लास से लेकर सेडान एस-500 कारों तक की बिक्री करती है जिनकी कीमत 26 लाख से 1.44 करोड़ रुपये के बीच है.

इसके अलावा कंपनी एएमजी सीरीज की कारें भी बेचती है. इसमें सीएलए-45, एएमजी (68.5 लाख रुपये) से लेकर जी-63 एएमजी (1.8 करोड़ रुपये) तक की कारें शामिल हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement