जर्मन कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने दो नायाब लग्जरी कारें पेश की हैं. ये हैं C 220 और C220 सीडीआई. इनकी कीमत 42.9 लाख रुपये (एक्स शो रूम दिल्ली) और 39.9 लाख रुपये है. इनकी खासियत है कि ये सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारें हैं.
कंपनी का दावा है कि ये कारें लग्जरी की मिसाल हैं और इनमें तमाम मॉडर्न सुविधाएं हैं. इनका इंजिन 2.2 लीटर का है जो 170 बीएचपी की ताकत देता है. सी क्लास की ये कारें भारत में ही असेंबल की जाएंगी और इनके लिए पुर्जे बाहर से मंगाए जाएंगे. ये कारें 19.27 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती हैं.
इन कारों का इंटीरियर शानदार है और इनमें से एक में ड्राइव मोड़ सलेक्टर है जो अनोखा अहसास देगा. इनका म्यूजिक सिस्टम भी बिल्कुल नए तरह का है.