scorecardresearch
 

ये हैं मर्सिडीज की सबसे ज्यादा माइलेज वाली कारें

जर्मन कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने दो नायाब लग्जरी कारें पेश की हैं. ये हैं C 220 और C220 सीडीआई. इनकी कीमत 42.9 लाख रुपये (एक्स शो रूम दिल्ली) और 39.9 लाख रुपये है. इनकी खासियत है कि ये सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारें हैं.

Advertisement
X

जर्मन कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने दो नायाब लग्जरी कारें पेश की हैं. ये हैं C 220 और C220 सीडीआई. इनकी कीमत 42.9 लाख रुपये (एक्स शो रूम दिल्ली) और 39.9 लाख रुपये है. इनकी खासियत है कि ये सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारें हैं.

Advertisement

कंपनी का दावा है कि ये कारें लग्जरी की मिसाल हैं और इनमें तमाम मॉडर्न सुविधाएं हैं. इनका इंजिन 2.2 लीटर का है जो 170 बीएचपी की ताकत देता है. सी क्लास की ये कारें भारत में ही असेंबल की जाएंगी और इनके लिए पुर्जे बाहर से मंगाए जाएंगे. ये कारें 19.27 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती हैं.

इन कारों का इंटीरियर शानदार है और इनमें से एक में ड्राइव मोड़ सलेक्टर है जो अनोखा अहसास देगा. इनका म्यूजिक सिस्टम भी बिल्कुल नए तरह का है.

Advertisement
Advertisement