मर्सिडीज बेंज ने अपनी लग्जरी सेडान कार सीएलएस-350 का 2014 संस्करण मंगलवार को पेश किया, जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 89.9 लाख रुपये है.
पेट्रोल इंजन वाली इस कार में 3डी डिसप्ले, एक्टिव पार्क असिस्ट, रिवर्सिंग कैमरा जैसी नयी खूबियां हैं. मर्सिडीज बेंज इंडिया के मुख्य कार्यकारी व प्रबंध निदेशक एबरहर्ड केर्न ने कहा, ‘अपनी अनूठी डिजाइन के साथ यह कार अपने आप में खास है और इसमें आरामदायक सवारी के अलावा सुरक्षा का भी एहसास मिलेगा.’
घरेलू लग्जरी कार बाजार में बिक्री के लिहाज से दूसरे पायदान पर काबिज मर्सिडीज बेंज ने इस साल की पहली तिमाही में अपनी बिक्री में 27.12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. इस दौरान, कंपनी ने 2,554 कारें बेची. कंपनी के उपाध्यक्ष (बिक्री व नेटवर्क विकास) बोरिस फिट्ज ने हाल ही में कहा था कि कंपनी अपने चाकन संयंत्र (पुणे) की उत्पादन क्षमता दोगुनी कर सालाना 20,000 कारों की करने के अंतिम चरण में है. वर्तमान में इस संयंत्र की सालाना क्षमता 10,000 कारों के उत्पादन की है.