scorecardresearch
 

मर्सिडीज बेंज ने पेश किया E350, कीमत 57.4 लाख से ज्‍यादा

लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने डीजल मॉडल ई-क्लास की मंहगी कार E350 पेश की, जो इस साल पेश होने वाले 10 मॉडल में से आठवां है.

Advertisement
X
मर्सिडीज बेंज
मर्सिडीज बेंज

लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने डीजल मॉडल ई-क्लास की मंहगी कार E350 पेश की, जो इस साल पेश होने वाले 10 मॉडल में से आठवां है.

Advertisement

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी एबरहार्ड केर्न ने इस मौके पर संवाददाताओं से कहा कि E-350 की कीमत पुणे में 57.42 लाख रुपये से शुरू होगी और यह पुणे के चाकन संयंत्र में असेंबल किया गया छठा मॉडल है.

ई-क्लास की कारों में E200, E250, E350 और E63 एएमजी शामिल हैं, जो डीजल और पेट्रोल दोनों मॉडल में उपलब्ध हैं. केर्न ने कहा कि नई E350 स्पोर्ट्स में 6 सिलिंडर, तीन लीटर (3000cc) का इंजन है और इसमें कई अन्य तरह की विशेषताएं हैं.

Advertisement
Advertisement