scorecardresearch
 

Mercedes बेंज ने भारत में पेश की दो नई SUV

जर्मन लग्जरी कार कंपनी मर्सीडीज बेंज ने दो नई SUV कार  Mercedes-AMG G 63 'Edition 463' और  Mercedes-AMG GLS 63 आज भारतीय बाजार में पेश की.

Advertisement
X
 Mercedes-AMG G 63 'Edition 463' और  Mercedes-AMG GLS 63
Mercedes-AMG G 63 'Edition 463' और Mercedes-AMG GLS 63

Advertisement

जर्मन लग्जरी कार कंपनी मर्सीडीज बेंज ने दो नई SUV कार Mercedes-AMG G 63 'Edition 463' और Mercedes-AMG GLS 63 आज भारतीय बाजार में पेश की. जिनकी कीमत पुणे शोरूम में क्रमश: 2.17 करोड़ रुपए और 1.58 करोड़ रुपए है.

मर्सीडीज बेंज इंडिया ने एक बयान में कहा है कि, इन गाड़ियों की पेशकश से SUV पोर्टफोलियो में उसके वाहनों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. मर्सीडीज बेंज इंडिया के सीईओ रोलांड फोल्गर ने कहा कि इस पेशकश के साथ कंपनी ने भारत में अपने AMG पोर्टफोलियो को मजबूत किया है. कंपनी को उम्मीद है कि वह इसमें लीड बनी रहेगी.

स्पेशल एडिशन Mercedes-AMG GLS 63 में सुपरचार्ज्ड 5.5 लीटर V8 इंजन दिया गया है जो 563bhp का पॉवर और 760 Nm का मैक्जिमम टॉर्क जेनेरेट करता है. ये 0-100kmph की स्पीड तक केवल 5.4 सेकंड में पहुंचने की क्षमता रखता है.

Advertisement

Mercedes-AMG GLS 63 में 5.5-लीटर V8 BITURBO इंजन दिया गया है जो 576bhp का पॉवर और 760 Nm का मैक्जिमम टॉर्क जेनेरेट करता है. ये स्पीड और लग्जरी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है.

कंपनी ने इस साल भारत में यह पांचवां और छठवां नया वाहन पेश किया है. कंपनी ने पिछले साल कुल 13 वाहन भारतीय बाजार में पेश किए थे.

Advertisement
Advertisement