scorecardresearch
 

मर्सिडीज इस साल भारत में 15 कारें लॉन्च करेगी

जर्मनी की महंगी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि 2015 में देश में 15 नए उत्पाद लॉन्च किए जाएंगे और डीलरों की संख्या बढ़ाई जाएगी. कंपनी ने कहा कि किसी भी एक वर्ष में यह नए उत्पादों की सबसे बड़ी लॉन्चिंग होगी.

Advertisement
X
मर्सिडीज-बेंज का लोगो
मर्सिडीज-बेंज का लोगो

जर्मनी की महंगी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि 2015 में देश में 15 नए उत्पाद लॉन्च किए जाएंगे और डीलरों की संख्या बढ़ाई जाएगी. कंपनी ने कहा कि किसी भी एक वर्ष में यह नए उत्पादों की सबसे बड़ी लॉन्चिंग होगी.

Advertisement

मर्सिडीज सस्ती कारें लाने की तैयारी में

कंपनी ने एक बयान जारी कर अपनी विकास रणनीति के बारे में कहा, 'रणनीति का मकसद न सिर्फ पुराने ग्राहकों को ब्रांड से जोड़े रखना है, बल्कि नए युवा ग्राहक भी बनाने हैं, जो मर्सिडीज-बेंज खरीदना चाहते हैं.'

कंपनी इस वर्ष डीलरों की संख्या बढ़ाएगी और दूसरी तथा तीसरी श्रेणी के शहरों सहित बड़े शहरों में कुल 15 नए आउटलेट खोलेगी. कंपनी चाकन संयंत्र में और निवेश करेगी, जिससे उसका कुल निवेश बढ़कर 1,000 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा.

इस संयंत्र की क्षमता वृद्धि के प्रस्ताव को हाल में ही मंजूरी मिली है, जिसमें उत्पादन जून 2015 तक शुरू हो जाएगा.

कंपनी ने कहा, 'नए विस्तार के साथ संयंत्र की क्षमता अब 20 वाहन सालाना हो जाएगी, जो किसी भी महंगी श्रेणी की कार निर्माता कंपनी के लिए सर्वाधिक है.'

Advertisement

इनपुट-IANS

Advertisement
Advertisement