जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने अपनी कारों की कीमतों में भारी कटौती की है. इसकी वजह यह है कि कंपनी ने अपनी एस-क्लास की कारें भारत में ही बनाना शुरू कर दी है. इससे उसकी लागत में ही नहीं, टैक्सों में भी कटौती हुई है. इस वजह से कंपनी ने अपनी एस क्लास कारों की कीमत में 18 लाख रुपए तक की कटौती कर दी है ताकि देश में अपनी स्थिति मजबूत कर सके.
कंपनी ने नई कीमतों की घोषणा कर दी है. इसके मुताबिक टॉप एंड मॉडल s 500 अब 1.39 करोड़ रुपए (एक्स शो रूम दिल्ली) में मिलेगी. यह कार महाराष्ट्र के चाकन में बनेगी. कंपनी ने कहा है कि इस कदम से मर्सिडीज कारों की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सकेगा.
कंपनी इसके पहले एस क्लास की कारें सीधा जर्मनी से मंगाती थी. उसने वहां से मंगाई हुई 125 कारें अब तक बेची हैं.
नई एस क्लास की कारों पर कम से कम तीन महीने का वेटिंग पीरियड है. मर्सिडीज-बेंज के भारत के एमडी एबहार्ड केर्न ने बताया कि मर्सिडीज एस क्लास की कारों का कोई मुकाबला नहीं है. हमें इस क्लास की कारें पुणे के पास चाकन में बनाने में खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि हमने भारत में वर्ल्ड क्लास मैन्युफैक्चरिंग लाने का वादा किया था जो हम पूरा कर रहे हैं.
मर्सिडीज-बेंज भारत में एस क्लास, ई क्लास, सी क्लास, एम क्लास की कारें बनाती है.