scorecardresearch
 

भारत में लॉन्च हुई मर्सिडीज CLA-Class सेडान कार, कीमत 31.5 लाख रुपये से शुरू

जर्मनी की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने देश में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए गुरुवार को CLA-Class सेडान पेश की है जिसकी कीमत (दिल्ली शो-रूम में) 31.5 से 35.9 लाख रुपये के बीच में होगी.

Advertisement
X
भारत में लॉन्च हुई मर्सिडीज CLA-Class सेडान कार
भारत में लॉन्च हुई मर्सिडीज CLA-Class सेडान कार

जर्मनी की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने देश में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए गुरुवार को CLA-Class सेडान पेश की है जिसकी कीमत (दिल्ली शो-रूम में) 31.5 से 35.9 लाख रुपये के बीच में होगी.

Advertisement

यह कार डीजल और पेट्रोल दोनों विकल्पों में तीन मॉडल में उपलब्ध होगी जिनकी कीमत 31.5 लाख से 35.9 लाख रुपये के बीच होगी. मर्सिडीज-बेंज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी एबरहार्ड केर्न ने बताया, ‘हमें उम्मीद है कि CLA-Class से बिक्री संख्या में इजाफा होगा. इसीलिए हमने भारत में इस कार के उत्पादन का फैसला किया.’

उन्होंने कहा, ‘2013 और 2014 में हमारी बिक्री 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ी और दुनिया भर में इस तरह की वृद्धि वाला बाजार नहीं है. 2015 हमारे लिए शानदार साल रहेगा.’ केर्न ने कहा कि एस, ई, सी, एमएल और जीएल क्लास के बाद यह छठा मॉडल है जिसे कंपनी के चाकन संयंत्र में बनाया जा रहा है.

इस गाड़ी के खास फीचर्स-

- 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन
- पैनोरैमिक स्लाइडिंग सनरूफ
- हरमन कार्डोन लॉजिक 7 सराउंड साउंड सिस्टम
- सिवर्सिंग कैमरा
- बाई-जिनॉन हेडलैंप्स

Advertisement

दिल्ली शोरूम में गाड़ी की कीमत-

CLA 200 CDI स्टाइल (डीजल)- 31.50 लाख रुपये
CLA 200 स्पोर्ट (पेट्रोल)- 35 लाख रुपये
CLA 200 CDI स्पोर्ट (डीजल)- 35.90 लाख रुपये

इनपुट भाषा से

Live TV

Advertisement
Advertisement