जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज दुनिया की सबसे महंगी कार लॉन्च करने जा रही है. यह सबसे महंगी कार रॉल्स रॉयस से भी दुगनी महंगी होगी. यह कार है मर्सिडीज बेंज एस क्लास पुलमैन.
इस कार को अगले साल बिक्री के लिए बाजार में उतारा जाएगा. यह कार लग्जरी का उत्कृष्ट नमूना तो होगी ही, इसमें सुरक्षा के बड़े इंतजाम होंगे और इसकी बॉडी बुलेट प्रूफ होगी.
इस कार की चारों सीटें अलग-अलग होंगी और शोफर भी बिल्कुल अलग होगा. इसकी केबिन शीशे की होगी ताकि गोपनीयता बरकरार रहे. चारों यात्री आमने-सामने बैठेंगे.
कंपनी इसके छह वैरियंट लाएगी लेकिन सबसे पहले स्पोर्टी संस्करण वाली कार लाएगी. कंपनी इनका परीक्षण जर्मनी के ब्लैक फॉरेस्ट, दक्षिण अफ्रीका, स्वीडन और अमेरिकी में कर रही है.
कंपनी के सीईओ दिएतर जेशे ने कहा कि मर्सिडीज यह दिखाना चाहती है कि वह उच्च वर्ग, लग्जरी और रईसी का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कार बनाने की चाहत रखते हैं.
कंपनी इस कार के माध्यम से अपने प्रतिद्वंद्वियों बीएमडब्लू, ऑडी को पीछे छोड़ देना चाहती है. इस कार में ऐशोआराम की हर चीज होगी. इसकी कीमत वहां दस लाख डॉलर (6 करोड़ रुपये) होगी. भारत में इम्पोर्ट करने पर यह 12 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की होगी.