जर्मन कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज़ ने अपने बी-क्लास कार का नया संस्करण भारत में पेश कर दिया. यह कार अक्टूबर, 2014 में पेरिस मोटरशो में उतारा गया था. इसकी कीमत 27.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम, मुंबई) रखी गई है.
यह कार मर्सिडीज की अब तक की सबसे सफल कारों में मानी जाती है. 2011 में जब इसका पहला संस्करण लॉन्च हुआ था तो उसके बाद से अब तक 350,000 कारें बिक चुकी हैं.
यह कार युवा वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई गई है और इसके बाहरी हिस्से में भी वैसे ही बदलाव किए गए हैं. इसके हेडलाइट को और भी आकर्षक बनाया गया है और डेलाइट को उसमें ही मिला दिया गया है. इसके बंपर और ग्राल में भारी बदलाव किए गए हैं. इसके निचले बंपर को चमकदार बनाने के लिए उसमें क्रोम का इस्तेमाल किया गया है.
कार के अंदर भी बदलाव किए गए हैं. इसके स्टियरिंग व्हील को लेदर से मढ़ा गया है ताकि वह और बढ़िया लगे. इसके पैनल को भी थोड़ा स्पोर्टी बनाया गया है. इसमें लेटेस्ट म्यूजिक सिस्टम लगाया गया है और उसके साथ सात इंच का स्क्रीन भी दिया गया है जो जबर्दस्त लुक देता है.
इसके साथ ही मर्सिडीज ने एक और कार मर्सिडीज बेंज़ बी200 सीडीआई स्पोर्ट भी उतारा है. इसकी कीमत 28.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम कीमत, मुंबई) है.