
मोरिस गैराजेज (MG Motors) ने आखिरकार आज इंडियन मार्केट में अपनी सबसे किफातयी इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. आकर्षक लुक, बॉक्सी डिजाइन वाली इस मिनी इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये तय की गई है. दो दारवाजे और चार सीटों वाली इस इलेक्ट्रिक कार को हाल ही में कंपनी ने प्रदर्शित किया था. ये कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली दूसरी इलेक्ट्रिक कार है, इससे पहले MG eZS को पेश किया गया था. तो आइये जानते हैं कि आखिर कैसी है ये इलेक्ट्रिक कार:
कंपनी इस कार की बुकिंग आगामी 15 मई से शुरू करेगी, जिसे कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकेगा. कार की टेस्ट ड्राइव कल यानी कि 27 अप्रैल से शुरू होगी. बुकिंग के साथ ही मई महीने से ही इसकी डिलीवरी भी शुरू की जाएगी. दिलचस्प बात ये है कि, इस कार को कंपनी ने मौजूदा Tata Tiago EV से भी कम कीमत में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है.
MG Comet EV का लुक और डिज़ाइन काफी आकर्षक है, कंपनी ने इसे यगस्टर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया है. ये कार इंडोनेशियाई बाजार में बेची जाने वाली Wuling Air EV का ही रीबैज़्ड वर्जन है, जिसे ब्रांड की पैरेंट कंपनी SAIC के GSEV प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. कंपनी ने इस कार को कई अलग-अलग रंगों में पेश किया है और इसे डेली कम्युट के लिए मुफीद माना जा रहा है. साइज़ के लिहाज से ये इलेक्ट्रिक कार बाजार में उपलब्ध अपने सबसे निकट्तम प्रतिद्वंदी Tiago EV से छोटी है.
कैसा है एक्सटीरियर और इंटीरियर:
MG Comet EV का लुक काफी आकर्षक है, साइज में छोटी होने के बावजूद कंपनी ने इसके एक्सटीरियर को बेहतर फीचर्स से लैस करने की पूरी कोशिश की है. इसमें LED हेडलैंप, LED टेललाइट्स, डे टाइम रनिंग लाइट्स, दरवाजों पर क्रो हैंडल और इसे 12 इंच के स्टील व्हील से लैस किया गया है. जो कि कार के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं.
Comet EV के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है. स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल बटन्स दिए गए हैं, जिसका डिज़ाइन iPad से प्रेरित है. की-लेस एंट्री, इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर, टिल्ट एड्जेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, 50:50 रेशियो में फोल्ड होने वाले रियर सीट्स इत्यादि इसके इंटीरियर को बेहतर बनाते हैं. केबिन को कंपनी ने स्पेस ग्रे थीम से सजाया है.
MG Comet EV की साइज:
लंबाई: 2,974 मिमी
चौड़ाई: 1,505 मिमी
उंचाई: 1,631 मिमी
व्हीलबेस: 2010 मिमी
बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज:
एमजी मोटर इस कार में 17.3kWh की क्षमता का बैटरी पैक दे रही है और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 41bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगी. 3.3kW के चार्जर से इसकी बैटरी को चार्ज होने में तकरीबन 7 घंटे का समय लगता है जबकि महज 5 घंटे में इसकी बैटरी तकरीबन 80% तक चार्ज हो जाती है.
सेफ्टी का ख़ास इंतज़ाम:
इस इलेक्ट्रिक कार में डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक फंक्शन और इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर-अनलॉक फंक्शंस दिए जा रहे हैं.
महज 519 रुपये चार्जिंग कॉस्ट:
MG Motors ने इस कार को पेश करने के दौरान बताया कि, इस कार की चार्जिंग कास्ट बेहद ही कम है. इसे पूरे महीने चार्ज करने के लिए महज 519 रुपये तक ही खर्च करने होंगे, जो कि एक पिज्ज़ा की कीमत के बराबर है. यहां यह ध्यान देना जरूरी है कि, ये कॉस्ट 1,000 किलोमीटर के रन को ध्यान में रखकर कैलकुलेट किया गया है. यानी कि हर रोज आप तकरीबन 33 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं.
मिलते हैं ये फीचर्स:
MG Comet EV में कंपनी ने एडवांस फीचर्स और तकनीक का इस्तेमाल किया है. इस कार में 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, वायरलेस एंड्रॉयड और एप्पल कार प्ले, फ्लोटिंग ट्वीन डिस्प्ले, 100 से ज्यादा वॉयस कमांड और डिजिटल की (Key) जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके वॉयस कमांड को एक्टिवेट करने के लिए आपको महज 'Hello MG' कहने की जरूरत है. डिजिटल चाबी का फायदा ये है कि आपको फिजिकल चाबी की जरूरत नहीं होगी, आप डिजिटल चाबी से इसे ऑपरेट कर सकेंगे. इतना ही नहीं आप इस डिजिटल चाबी को अपने दोस्तों से शेयर भी कर सकते हैं.