scorecardresearch
 

कन्फर्म: MG Comet के नाम से आ रही है ये किफायती इलेक्ट्रिक कार, जबरदस्त रेंज के साथ कीमत होगी बेहद कम

MG Comet EV को कंपनी इस साल के मध्य तक लॉन्च कर सकती है. इस कार को चार अलग-अलग रंगों में पेश किया गया है. हालांकि अभी इसके कंपनी ने बैटरी पैक के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है, माना जा रहा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर तक का रेंज देगी.

Advertisement
X
MG Comet EV
MG Comet EV

मोरिस गैराजेज (MG Motor) ने आज गुरुवार को तमाम कयासों को विराम देते हुए अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक कार के नाम से पर्दा उठा दिया है. कंपनी द्वारा साझा की जानकारी के अनुसार नई इलेक्ट्रिक कार को कंपनी ने MG Comet EV नाम दिया है. लंबे समय से मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की चर्चा हो रही थी कि, कंपनी जल्द ही इंडियन मार्केट में Wuling’s Air EV पर बेस्ड एक किफायती इलेक्ट्रिक कार को पेश करेगी, जो कि ग्लोबल मार्केट में पहले से ही उपलब्ध है. इससे पूर्व ये इस इलेक्ट्रिक कार को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है. 

Advertisement

कैसी है नई MG Comet EV: 

लुक और डिज़ाइन की बात करें तो देखने में ये एक हैचबैक कार जैसी है, लेकिन इसका बॉक्सी लुक इसे अन्य किसी भी हैचबैक से बिल्कुल अलग बनाता है. इसकी लंबाई महज 2.9 मीटर है और इसमें 3 दरवाजे दिए गए हैं. यानी कि दो साइट गेट और एक पीछे ही तरफ टेलगेट. कार के भीतर चार सीट्स दिए गए हैं और कंपनी का दावा है कि ये कार केबिन मे आपको बेहतर स्पेस प्रदान करती है. इस कार में 2,010mm का व्हीलबेस मिलता है, जो केबिन को स्पेसियश बनाने में मदद करता है. 

भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली ये कार काफी हद तक इंडोनेशिया में बेचे जाने वाले मॉडल के ही समान दिखती है. इसमें सामने की तरफ एक रैपराउंड स्ट्रिप दी गई है जिसमें एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स मिलते हैं जो विंग मिरर तक पहुंचकर खत्म होते हैं. साइड प्रोफ़ाइल में अलॉय व्हील विंडो लाइन और बॉडी पर कैरेक्टर लाइंस दिए गए हैं, जो कि इसे स्पोर्टी लुक देते हैं. 

Advertisement
MG Comet Electric Car
MG Comet Electric Car


पावर और परफॉर्मेंस: 

हालांकि अभी कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार के नाम की ही बस घोषणा की है और इसके पावरट्रेन या बैटरी पैक के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस कार में 20-25kWh की क्षमता का बैटरी पैक दे सकती है, संभव है कि ये बैटरी स्थानीय तौर पर टाटा ऑटोकॉप से ही सोर्स किया जाए. जैसा कि बताया जा रहा है कि, ये कार सिंगल चार्ज में 200 से 300 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज दे सकती है. इसमें कंपनी सिंगल फ्रंट एक्सल मोटर देगी जो कि 68hp की पावर जेनरेट कर सकता है. 

फीचर्स और कीमत: 

फिलहाल इस कार के एक्सटीरियर की ही तस्वीरें साझा की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस कार के केबिन में 10.25 इंच का स्क्रीन दे सकती है. इसके अलावा इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डुअल-टोन इंटीरियर, वॉयस कमांड, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. इतना ही नहीं इस छोटी कार में सनरूफ को भी शामिल किया जा सकता है. हालांकि इसके बारे में पूरी डिटेल आने वाले समय में सामने आएगी. रिपोर्ट़्स के अनुसार कंपनी इस कार को साल के मध्य में लॉन्च कर सकती है और संभव है कि इसकी कीमत को 10 लाख रुपये के भीतर रखा जाए. 

Advertisement

नाम के पीछे छिपा है राज: 

MG Comet EV के नाम को लेकर एमजी का कहना है कि, आने वाली इस इलेक्ट्रिक कार का नाम साल 1934 की मशहूर ब्रिटिश हवाई जहाज से प्रेरित है, जिसने इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैकरॉबर्टसन एयर रेस में हिस्सा लिया था. बता दें कि, यह मोरिस गैराजेज की परंपरा रही है कि वो अपने चुनिंदा वाहनों के नाम को द्वितीय विश्व युद्ध के हवाई जहाजों से प्रेरित होकर रखता रहा है, जैसे हेक्टर और ग्लॉस्टर इत्यादि.

 

 

Advertisement
Advertisement